/newsnation/media/media_files/2025/06/22/sourav-ganguly-on-vvs-laxman-2025-06-22-16-53-58.jpg)
Sourav Ganguly on VVS Laxman (Social Media)
Sourav Ganguly: भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरभ गांगुली ने हाल में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए और कुछ किस्से शेयर किए. इस दौरान सौरभ गांगुली ने यह भी बताया कि एक वक्त था जब जब वीवीएस लक्ष्मण उनसे नाराज हो गए थे और 3 महीने तक बात नहीं की.
लक्ष्मण ने नहीं की थी 3 महीने तक बात
वीवीएस लक्ष्मण भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स में शुमार थे. हालांकि इसके बावजूद वो कभी वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बने. 2003 के वर्ल्ड कप से पहले उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह दिनेश मोंगिया को टीम में शामिल किया गया. तब टीम इंडिया के कप्तान सौरभ गांगुली थे. अब इसको लेकर गांगुली ने कहा कि इसके बाद लक्ष्मण ने उनसे 3 महीने तक बात भी नहीं की थी.
सौरभ गांगुली ने इस इंटरव्यू में कहा, "लक्ष्मण इसके बाद नाखुश और परेशान थे. उन्होंने 3 महीने तक मुझसे बात नहीं की, जब तक कि मैंने उनसे सुलह नहीं कर ली. वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट से बाहर किए जाने पर कोई भी नाराज होगा, खासतौर पर लक्ष्मण जैसी क्षमता वाला खिलाड़ी. उनका नाखुश होना स्वाभाविक था. वर्ल्ड कप के बाद वो खुश थे कि हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया."
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "जब हम लौटे तो उन्होंने ने भी वनडे टीम में वापसी की. उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया. हमने पाकिस्तान में पहली बार जीत हासिल की और वीवीएस लक्ष्मण ने इसमें अहम भूमिका निभाई."
VIDEO | Veteran cricketer Sourav Ganguly (@SGanguly99), in a reply to a question on India’s head coach Gautam Gambhir (@GautamGambhir), said:
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2025
"I think Gautam (Gambhir) is doing a good job. He started off a little slow, losing to Australia and New Zealand, but he picked up with… pic.twitter.com/bphliVIWXk
गौतम गंभीर को लेकर सौरभ गांगुली ने क्या कहा?
इसके अलावा सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर कहा, "वह अपनी ड्यूटी को अच्छे से निभा रहे हैं. उनकी शुरुआत थोड़ी धीमी रही. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हार गए, लेकिन उसके बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज उनके लिए बड़ी होने वाली है. मैंने उनके साथ काम नहीं किया है, लेकिन वह जुनूनी है. मैं उनके साथ खेला हूं, वो बेहतरीन इंसान हैं और सीनियर्स का बहुत सम्मान करते हैं."
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'मैं भी खेल रहा, अपने 4 के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना', ऋषभ पंत ने जडेजा को मारा ताना, Video वायरल
यह भी पढ़ें: BCCI नहीं ये बोर्ड देता है अपने क्रिकेटर्स को 25 करोड़ की सालाना सैलरी, नाम शायद ही जानते हों आप