/newsnation/media/media_files/2025/06/22/rishabh-pant-2025-06-22-19-16-50.jpg)
Rishabh Pant Photograph: (Social Media)
India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अंपायर से बहस हो गई, जिसके बाद पंत ने गुस्से में गेंद को नीचे फेंक दिया. पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
Rishabh Pant ने अंपायर से नाराज होकर फेंकी गेंद
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन के दौरान अंपायर पॉल रीफेल से गेंद को बदलने का अनुरोध किया, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि गेंद का आकार बदल गया है, लेकिन अंपायर ने उनकी बात नहीं मानी. इसके बाद पंत अंपायर के इस फैसले पर पूरी तरह से नाराज दिखे और गेंद को उनकी तरफ जमीन पर फेंक दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पंत के इस व्यवहार के लिए उनपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
जसप्रीत बुमराह ने भी अंपायर से की बात
IND vs ENG टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कई बार अंपायर से बहस किया कि गेंद का आकार बदल गया है और इसे बदला जाए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी अंपायर से बात करते नजर. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी अंपायर गफ्फनी से गेंद बदले का अनुरोध किया, लेकिन अंपायर्स को लगा कि गेंद अभी ठीक है और इसे अभी बदले की जरूरत नहीं है और फील्ड अंपायर्स अपने फैसले पर कायम रहे, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी नाराज दिखे. ये मामला 60वें ओवर के बाद की है.
Rishabh Pant asked the umpire to change the ball, got denied and then threw it in frustration 😭😭😭 pic.twitter.com/F1A78XGwWV
— Sandy (@flamboypant) June 22, 2025
यह भी पढ़ें: ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा! बाउंड्री पर रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन ने मिलकर लिया ऐसा कैच, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'मैं भी खेल रहा, अपने 4 के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना', ऋषभ पंत ने जडेजा को मारा ताना, Video वायरल
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly: 'उसने 3 महीने तक मुझसे बात नहीं की', सौरभ गांगुली ने बताया क्यों नाराज थे वीवीएस लक्ष्मण