"मेरा दिल कह रहा था कि", हरमनप्रीत कौर ने बताया फाइनल में क्या मैच का टर्निंग पॉइंट, इस खिलाड़ी की खास तारीफ

Harmanpreet Kaur statement after winning World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाया है. फाइनल की रात शेफाली वर्मा ने गेंद और बल्ले से अद्भुत योगदान दिया, मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने उन्हें श्रेय दिया है.

Harmanpreet Kaur statement after winning World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाया है. फाइनल की रात शेफाली वर्मा ने गेंद और बल्ले से अद्भुत योगदान दिया, मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने उन्हें श्रेय दिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
"मेरा दिल कह रहा था कि", हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद कही दिल की बात, इस खिलाड़ी की करी खास तारीफ

"मेरा दिल कह रहा था कि", हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद कही दिल की बात, इस खिलाड़ी की करी खास तारीफ Photograph: (Source - Instagram/ICC)

Harmanpreet Kaur statement after winning World Cup 2025: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्वकप 2025 जीतकर एक नए युग की शुरुआत कर दी है. 52 साल के महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाया है. फाइनल की रात सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने गेंद और बल्ले से अद्भुत योगदान दिया, मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने उन्हें श्रेय दिया है. 

Advertisment

हरमन ने की शेफाली की तारीफ 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान कहा कि शेफाली वर्मा से गेंदबाजी करवाना मुकाबले का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. कौर ने कहा कि उनका दिल कह रहा था कि आज का दिन शेफाली का हो सकता है. उन्होंने कहा, 

"जब लौरा और सुने बल्लेबाजी कर रही थीं, तो वे वाकई शानदार प्रदर्शन कर रही थीं. मैंने बस शेफाली को वहीं खड़ा देखा और जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रही थी, मुझे पता था कि आज उसका दिन है. मैंने सोचा कि मुझे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी होगी. अगर मेरा दिल कह रहा था, तो मुझे उसे कम से कम एक ओवर देना ही था और यही हमारे लिए निर्णायक मोड़ था".

शेफाली ने कैसे पलटा मैच? 

भारत ने पहल बल्लेबाजी करते हुए 299 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. दक्षिण अफ्रीका ने इसका पीछा करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना दिए थे, वह तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे थे.

लेकिन शेफाली वर्मा के 2 ओवर ने सब कुछ बदल कर रखा दिया. उन्होंने 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुने लूस (25) को आउट किया. फिर 23वें ओवर की पहली ही गेंद पर मारिजान काप (4) को भी चलता कर दिया. 

बल्ले से भी दिखाया जलवा 

शेफाली वर्मा ने फाइनल मुकाबले में बल्ले से भी जलवा दिखाया, उन्होंने 78 गेंदों में 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. स्मृति मंधाना (45) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की थी.

उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 58 रन का योगदान देकर टीम इंडिया का स्कोर 298 तक पहुंचाया. दीप्ति ने 5 विकेट भी हासिल किए. दक्षिण अफ्रीका 246 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 52 रन से वर्ल्ड कप जीता.   

यह भी पढ़ें -  Harmanpreet Kaur Net Worth: विश्व विजेता हरमनप्रीत कौर करोड़ों की हैं मालकिन, BCCI और WPL से होती है मोटी कमाई, जानिए कितनी है नेट वर्थ

यह भी पढ़ें - "अब आने वाली पीढ़ी", विश्व विजेता बनीं महिला क्रिकेट टीम, विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर को दी शाबाशी

यह भी पढ़ें - Indian Women's Team: 'गजब का टीम वर्क दिखाया', भारत की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा, यहां पढ़ें

Harmanpreet Kaur News Harmanpreet Kaur ICC Women's World Cup 2025 ICC Womens Cricket World Cup 2025 ICC Women ODI World Cup 2025 Women World Cup
Advertisment