/newsnation/media/media_files/2025/02/23/HSxeXFo3cqkEiucbLV7q.jpg)
IND vs PAK: बाबर आजम को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (Image-X)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने बाबर आजम और ईमाम उल हक आए थे. दोनों की जोड़ी ने धीमी लेकिन मजबूत शुरुआत की. हार्दिक ने बाबर को आउट कर ये जोड़ी तोड़ दी.
हार्दिक ने बाबर को भेजा पेवेलियन
पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने आए बाबर आजम और ईमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़ दिए थे. ये जोड़ी भारत के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही थी. 9वां ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक को दिया था. हार्दिक ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर बाबर आजम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पेवेलियन भेजा और खतरनाक होती इस जोड़ी को तोड़ दिया.
हार्दिक का सेलिब्रेशन वायरल
हार्दिक पांड्या की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को बाबर कवर में मारना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथ में चली गई. बाबर जब लौटने लगे तो हार्दिक ने अपनी मुट्ठी को भींचते हुई बाबर को बाहर जाने का इशारा किया. जैसे वो बाबर को बाय-बाय बोल रहे हैं. हार्दिक का ये सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाबर आजम 26 गेंद पर 5 चौके की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए.
CELEBRATION BY HARDIK PANDYA AFTER GETTING BABAR AZAM. 🥶 pic.twitter.com/rfEwK32bti
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
Hardik Pandya saying 'Bye, Bye' to Babar Azam. 😂🔥 pic.twitter.com/3hCfP4YHRe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
अक्षर पटेल का शानदार थ्रो
हार्दिक पटेल द्वारा बाबर आजम की विकेट के कुछ देर बाद ही अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. लंबे समय बाद पाकिस्तान टीम में वापसी करने वाले ईमाम को अक्षर ने रन आउट कर दिया. ईमाम 26 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: जब फखर जमान और मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया से छीना था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोहित जीरो पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 पारियों से शुभमन गिल ने जीता था फैंस का दिल, 200 से ज्यादा का रहा स्ट्राइक रेट