Steve Smith: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराने वाली ऑस्ट्रेलिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर आने वाली है. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस नहीं हैं. अपने दूसरे बच्चे के जन्म और इंजरी की वजह से कमिंस इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है. स्मिथ को कप्तान बनाए जाने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले को पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने गलत ठहराया.
ये एक गलत फैसला
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाए जाने के फैसले को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल जॉनसन ने एक गलत और पीछे जाने वाला फैसला बताया है. 'द नाइटली' में लिखे एक लेख में जानसन ने कहा है कि, स्मिथ को कप्तान बनाने का फैसला गलत है. ये फैसला पीछे की ओर लौटने की तरह है. वे 35 साल के हो चुके हैं. उन पर बॉल टैंपरिंग के मामले में एक साल का प्रतिबंध और 2 साल कप्तानी पर प्रतिबंध लगा था. ऐसे व्यक्ति को कप्तान बनाने की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी देनी चाहिए थी जिससे ऑस्ट्रेलिया का भविष्य जुड़ा हुआ हो. ये एक मौका चूकने जैसा था.
इस खिलाड़ी को बताया बेहतर विकल्प
जॉनसन ने अपने लेख में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को कप्तानी का बेहतर विकल्प बताया है. उनका कहना है कि हेड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भविष्य हैं. कमिंस के बाद कप्तानी के दावेदार हैं इसलिए उन्हें कप्तानी देकर उन्हें तैयार करना चाहिए था.
बतौर कप्तान बेहतर रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रुप में स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में 38 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 21 टेस्ट जीता है. वहीं 58 वनडे में 30 जीत और 8 टी 20 में 4 जीत उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को मिली है. देखना है श्रीलंका टेस्ट सीरीज में कंगारु टीम का प्रदर्शन उनकी कप्तानी में कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें- Mumbai Indians: इस खिलाड़ी को संन्यास दिलाकर मुंबई इंडियंस ने की भारी गलती, दूसरी T20 लीग में अब भी गेंदबाजों का है सबसे बड़ा दुश्मन
ये भी पढ़ें- Babar Azam: अब भी कप्तानी के खुमार में बाबर आजम, 'छोटा डॉन' को दिया धक्का, यूं गुस्से में आए नजर
ये भी पढ़ें- IPL Records: 3 कप्तान जिनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स को आईपीएल में मिली सबसे ज्यादा जीत, एक की कप्तानी में खेला फाइनल