/newsnation/media/media_files/2025/11/16/gautam-gambhir-slammed-indian-batting-unit-after-lost-ind-vs-sa-1st-test-at-kolkata-eden-gardens-2025-11-16-15-02-07.jpg)
"बवूमा को देखो", 124 रन चेज करने में फेल हुई टीम इंडिया, गौतम गंभीर ने लगा दी बल्लेबाजों की क्लास
IND vs SA 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.124 का लक्ष्य चेज करने में टीम इंडिया के बल्लेबाज फेल हुए, जिसके बाद सवाल पिच पर खड़े हुए. लेकिन हेडकोच गौतम गंभीर का मानना है कि पिच में ऐसी कोई खराबी नहीं थी. बल्कि बल्लेबाजों को संयम से बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. इस दौरान उन्होंने टेम्बा बवूमा की भी तारीफ की.
बल्लेबाजों पर भड़के गौतम गंभीर
कोलकाता में मिली शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर ने सीधे तौर पर बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. हेडकोच का मानना है कि पिच में ऐसा कुछ नहीं था कि 124 रन भी चेज नहीं किए गए. उन्होंने कहा,
124 रन का टारगेट बड़ा नहीं था, ये वैसी ही पिच थी जैसी हम चाहते थे. ये ऐसी कोई पिच नहीं थी जहां बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल थी. विकेट दोनों टीमों के लिए एक जैसी ही थी. हां गेंद स्पिन हो रही थी इस चुनौती का सामना बल्लेबाजों को करना चाहिए था. यहां तेजी से रन बनाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए था. जिन भी बल्लेबाजों ने अपने डिफेन्स पर भरोसा जताया उन्होंने रन बनाए हैं. टेम्बा बवूमा को देखिए उन्होंने भी तो रन बनाए हैं. सुंदर ने भी अच्छा डिफेंस दिखाया है.
यह भी पढ़ें - Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का कमाल, 15 साल बाद मिली है ऐसी जीत
कैसे हार गई टीम इंडिया?
कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. भारत की बारी आई तो केएल राहुल (39), वाशिंगटन सुंदर (29), ऋषभ पंत (27) और रवींद्र जडेजा (27) के बूते 189 रन बनाए. 30 रन की बढ़त के साथ भारत ने अपनी पहली पारी का अंत किया. प्रोटियाज टीम ने दूसरी पारी में 153 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके चलते भारत को 124 रन का लक्ष्य मिला.
दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हुई. यशस्वी जायसवाल (0) और केएल राहुल (1) ने निराशाजनक शुरुआत दी. ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत ने क्रमश: 134 और 2 रन का योगदान दिया. वाशिंगटन सुंदर (31) और अक्षर पटेल (26) ने अंत तक लड़ाई लड़ी. उनके प्रयास के बावजूद टीम इंडिया 93 रन ही बना सकी.
6 में से 4 घरेलू टेस्ट हारी टीम इंडिया
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने आखिरी 6 घरेलू टेस्ट में से हार का सामना करना पड़ा है. पिछले साल न्यूज़ीलैंड से 3 में से 3 मैच हारे, वेस्टइंडीज को इस साल 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मुकाबले में हार मिली है, इससे टीम इंडिया पर सवाल उठना लाजमी है.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Mini Auction: इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, एक तोड़ सकता है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us