Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का कमाल, 15 साल बाद मिली है ऐसी जीत

Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका के लिए कोलकाता में मिली जीत काफी अहम है, क्योंकि ऐसी जीत उन्हें 15 साल बाद मिली है.

Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका के लिए कोलकाता में मिली जीत काफी अहम है, क्योंकि ऐसी जीत उन्हें 15 साल बाद मिली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Temba Bavuma South Africa beat team India in Test cricket in India after 15 years

Temba Bavuma South Africa beat team India in Test cricket in India after 15 years

Temba Bavuma: कोलकाता टेस्ट मैच में टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत को 30 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ये जीत अफ्रीकी टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि उन्होंने 15 सालों के इंतजार के बाद भारत को उसके घर में टेस्ट मैच में हराया है.

Advertisment

साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद भारत को भारत में हराया

भारत को भारत में हराना मुश्किल है, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम ने कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया को हरा दिया है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम 2 मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है.

इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के लिए ये जीत बेहद अहम है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने 15 सालों बाद भारत को भारत में टेस्ट मैच में हार का स्वाद चखाया है. जी हां, इससे पहले पिछली बार दक्षिण अफ्रीका ने 2010 में भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच जीता था. बावुमा की अगुआई में साउथ अफ्रीका ने इस तिलिस्म को तोड़ा और 15 सालों का सूखा खत्म करने में सफल रही.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: लगातार 2 शतक लगाने वाले ध्रुव जुरेल कोलकाता टेस्ट में हुए फ्लॉप, बना पाए सिर्फ इतने रन

टेम्बा बावुमा की पारी रही टर्निंग प्वॉइंट

वर्ल्ड चैंपियन कप्तान टेम्बा बावुमा की जितनी तारीफ की जाए कम होगी. बावुमा ने अपनी कप्तानी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों से ही अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जहां, दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर रही थी वहां बावुमा ने 55 रन बनाए और भारत के सामने एक सम्मानजनक लक्ष्य खड़ा किया.

फिर 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब टीम इंडिया उतरी, तो बावुमा ने कमाल की कप्तानी की और अपने गेंदबाजों का ऐसा इस्तेमाल किया, जिसने भारत को घुटने टेकने पर मजबूत कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने भारत की आखिरी उम्मीद बल्लेबाज अक्षर पटेल को आउट करने के लिए केशव महाराज की गेंद पर पीछे भागकर एक कमाल का कैच लिया था.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: अपने ही बिछाए जाल में फंसी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से भारत को हराया

ind-vs-sa Temba Bavuma
Advertisment