IND vs SA: लगातार 2 शतक लगाने वाले ध्रुव जुरेल कोलकाता टेस्ट में हुए फ्लॉप, बना पाए सिर्फ इतने रन

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही है. इस बीच लगातार 2 शतक लगाकर आए ध्रुव जुरेल के बल्ले से भी कोई बड़ी पारी नहीं आई.

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही है. इस बीच लगातार 2 शतक लगाकर आए ध्रुव जुरेल के बल्ले से भी कोई बड़ी पारी नहीं आई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA Dhruv Jurel scored two consecutive centuries but now flopped in Kolkata Test against south africa

IND vs SA Dhruv Jurel scored two consecutive centuries but now flopped in Kolkata Test against south africa

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मुश्किल परिस्थितियों में दिख रही है और नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रही है. इस बीच ध्रुव जुरेल भी सस्ते में आउट हो गए, जो हाल ही में खत्म हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर आए हैं.

Advertisment

ध्रुव जुरेल ने बैक टू बैक लगाए 2 शतक

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में जहां, कोई बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया, वहां ध्रुव जुरेल ने 132 रनों की धाकड़ पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की और 127 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके इन बैक टू बैक 2 शतकों की बदौलत भारतीय टीम कमांडिंग पोजीशन में है और उन्होंने मेहमान टीम को 417 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Mini Auction: BCCI ने किया ऐलान, अबू धाबी में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, नोट कर लीजिए तारीख

दोनों पारियों में फ्लॉप हुए ध्रुव जुरेल

कोलकाता टेस्ट मैच में पहली पारी में द्रुव जुरेल 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने कोशिश की, लेकिन वह बड़ी पारी नीहं खेल सके और 14 गेंदों पर महज 14 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके निकले. दूसरी पारी में जुरेल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया, लेकिन वह एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 34 गेंद खेलकर सिर्फ 13 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. इस दौरान जुरेल ने 3 चौके लगाए.

मुश्किल में है टीम इंडिया

कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या फिर साउथ अफ्रीका लक्ष्य का बचाव कर लेती है.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill in ICU: शुभमन गिल ICU में भर्ती, कोलकाता टेस्ट से हुए बाहर, जानिए कैसी है तबीयत?

ind-vs-sa
Advertisment