IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है. मुंबई में खेले गए आखिरी मैच में भारत ने इंग्लैंड पर एकतरफा जीत दर्ज की और 150 रन से अंग्रेजों को शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में भारत के लिए सबसे चिंताजनक बात कप्तान सर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की असफलता रही. हालांकि गौतम गंभीर ने जो प्रतिक्रिया दी है वो इन दोनों खिलाड़ियों के लिए राहत की बात है.
क्या कहा गौतम गंभीर ने?
गंभीर ने सीरीज की समाप्ति के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कहा कि, 'ऐसे मौके आएंगे जब खिलाड़ी अपने विकेट गंवाएंगे. खिलाड़ी खराब दौर में जा सकते हैं लेकिन ऐसे समय में प्रबंधन की भूमिका बढ़ जाती है. हमें इन खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए. हमारी टीम का मूलमंत्र है निडर रहना.' गंभीर के इस बयान को सैमसन और सूर्या से जोड़ कर देखा जा रहा है जो इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे हैं.
सूर्या के आंकड़े पर नजर
कप्तान सूर्या लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के सभी 5 मैच में सूर्या फ्लॉप रहे. सूर्या पिछले 5 मैच में महज 18 रन बना सके. इसमें 2 बार वे शून्य पर आउट हुए. उनका टॉप स्कोर 14 रहा है. सूर्या पिछले 10 टी 20 मैचों में सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके हैं. कप्तान का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: अभिषेक शर्मा के विस्फोटक शतक पर आई मेंटर युवराज सिंह की प्रतिक्रिया
सैमसन के लिए निराशाजनक रही सीरीज
बांग्लादेश सीरीज और साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान 4 टी 20 मैचों में 3 शतक लगाकर चर्चा में आए संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में निराश किया. वे सभी 5 मैच में फ्लॉप रहे. वे शॉर्ट पिच गेंदों पर आउट होते रहे. जितनी जल्दी इस समस्या से वे पार पाएंगे उनके लिए अच्छा होगा. पिछले 5 मैच में उनके बल्ले से 51 रन निकले. सीरीज के पहले टी 20 में बनाया 26 सीरीज का उनका टॉप स्कोर रहा.
ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma: अभिषेक ने जितने छक्के 2 घंटे में लगा दिए मैंने पूरी जिंदगी में नहीं लगाए, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बयान
ये भी पढ़ें- 'लाल फूल, नीला फूल', अक्षर पटेल और जेमिमा रोड्रिग्स की तारीफ, दिल्ली कैपिटल्स की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: वानखेड़े में अभिषेक शर्मा ने तोड़ा T20I का कई महारिकॉर्ड, रोहित-सूर्या, सैमसन और गिल सभी रह गए पीछे