/newsnation/media/media_files/2025/02/02/5xgOaV4HioG5sN4SkGWX.jpg)
IND vs ENG: वानखेड़े में अभिषेक शर्मा ने तोड़ा T20I का कई महारिकॉर्ड (Abhishek Sharma Century)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां और आखिरी टी20 मैच वानखेड़े में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 247 रन बनाए हैं. इस दौरान टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने एक ऐतिहासिक शतक लगाया. अभिषेक ने 135 रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और संजू सैमसन सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा T20I रन
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में सिर्फ 54 गेंदों 135 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 13 छक्कों निकले. इसी के साथ वो भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है. गिल 126 नाबाद रन बनाए थे.
T20I में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
अभिषेक शर्मा ने 135 रनों की अपनी इस पारी के दौरान कुल 13 छक्के लगाए. इसी के साथ वो भारत की तरफ से टी 20 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके पहले ए़क पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाम था. तीनों ने 10-10 छक्के लगाए थे.
- India's highest-individual score in men's T20Is
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 2, 2025
- Most sixes by an 🇮🇳 batter in a single T20I innings
Abhishek Sharma, take a bow 💪 https://t.co/1dbunwHsF6#INDvENGpic.twitter.com/L0jmdrzZEj
Abhishek Sharma ने तोड़ा संजू सैमसन का महारिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में सिर्फ 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है. संजू सैमसन ने 40 गेंद पर टी20 इंटरनेशनल में अपना शतक पूरा किया था. वहीं तिलक वर्मा ने 41 गेंद पर टी20 इंटरनेशनल में शतक पूरा किया था. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 35 गेंद पर शतक पूरा किया था.
Abhishek Sharma’s rip-roaring knock at Wankhede propels him in the record books 🌟#INDvsENG 📝: https://t.co/vZbQbyBKWDpic.twitter.com/1iHxHbjRbl
— ICC (@ICC) February 2, 2025
अभिषेक शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को छोड़ पीछे
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 17 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. इसी के साथ उन्होंने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सूर्या ने 18 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन अब अभिषेक ने 17 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर सूर्या को पीछ छोड़ दिया है. बता दें कि भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. युवराज सिंह ने 12 गेंद पर फिफ्टी पूरी की थी.
यह भी पढ़ें: 'लाल फूल, नीला फूल', अक्षर पटेल और जेमिमा रोड्रिग्स की तारीफ, दिल्ली कैपिटल्स की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के लिए अहम भूमिका निभा सकता है ये अनकैप्ड प्लेयर, रणजी में दिखाया शानदार फॉर्म