IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने एक अच्छी टीम तैयार की है. टीम में ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर और एडम मार्कराम जैसे स्टार बल्लेबाज शामिल हैं. वहीं एक ऐसा युवा बल्लेबाज भी LSG का हिस्सा है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक डेब्यू नहीं किया है, लेकिन टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकता है. ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि आयुष बदोनी (Ayush Badoni) हैं.
रणजी में खेली थी कमाल की पारी
आयुष बदोनी दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने हाल में खेले गए रेलवे के खिलाफ मैच में दिल्ली की कप्तानी की थी. इस मैच में आयुष की कप्तानी में विराट कोहली भी खेले थे. वहीं इस मुकाबले में आयुष बदोनी ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि वो शतक से चूक गए थे. उन्होंने 77 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल हैं.
IPL 2025 के लिए LSG ने किया था रिटेन
आयुष बदोनी ने 2022 में लखनऊ सुपर जाइंटस की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. तब से वो इसी टीम का हिस्सा हैं. IPL 2025 के लिए LSG ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया है. आईपीएल में अब तक उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हालांकि वो निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो उन्हें कम ही मौके मिलते हैं. IPL 2024 में आयुष बदोनी ने 14 मैचों में 235 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.43 और औसत 29.38 का रहा.
IPL 2025 में लखनऊ के लिए निभा सकते हैं अहम भूमिका
IPL 2025 में आयुष बदोनी लखनऊ सुपर जाइटंस के लिए एक अहम रोल निभा सकते हैं. वो नीचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी के अलावा गेंद से भी कमाल कर सकते हैं. बता दें कि आयुष घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी गेंदबाजी कर चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 LSG के लिए उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फॉर्म में लौटा SRH का स्टार खिलाड़ी, SA20 लीग में खेली कमाल की पारी
यह भी पढ़ें: Kevin Pietersen: 'मान लेनी चाहिए गलती', कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल पर केविन पीटरसन का पोस्ट हुआ वायरल