/newsnation/media/media_files/2025/02/02/ItDyhnXd2x0Z1H7gB2hD.jpg)
Abhishek Sharma: (Image Source-X)
Abhishek Sharma IND vs ENG 5th T20: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेले गए 5 वें टी 20 मैच में अभिषेक शर्मा ने महफिल लूट ली. अभिषेक ने विस्फोटक शतकीय पारी खेली और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. अभिषेक की आक्रामक शतकीय पारी देख वानखेड़े में मौजूद हजारों दर्शक रोमांचित थे. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अभिषेक के बारे में जो कहा है वो काफी चर्चा में है.
पूर्व कप्तान की तारीफ
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अभिषेक शर्मा की पारी की तारीफ तो की ही उनके छक्कों की जमकर तारीफ की. कुक ने कहा, अभिषेक ने जितने छक्के 2 घंटे में लगा दिए उतने छक्के मैंने अपने पूरे करियर में नहीं लगाए. बता दें कि अभिषेक ने 54 गेंद में खेली 135 रन की पारी के दौरान 13 छक्के लगाए. भारत की तरफ से टी 20 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए सर्वाधिक छक्के का ये रिकॉर्ड है. कुक के छक्कों की बात करें तो 161 टेस्ट में उनके नाम 11 छक्के, 92 वनडे में 10 छक्के लगाए. वहीं 4 टी 20 में उनके नाम एक भी छक्का नहीं है. कुक की अभिषेक के बारे में दिया बयान बिल्कुल सही है. वनडे और टेस्ट दोनों में अपने पूरे करियर में उतने छक्के नहीं लगा पाए हैं जितना अभिषेक ने एक मैच में लगा दिया.
Alastair Cook said, "Abhishek Sharma hit more sixes in two hours than I hit in my whole life". pic.twitter.com/SN3jnuvY4W
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 2, 2025
अभिषेक ने बनाए ये रिकॉर्ड
- अभिषेक ने 17 गेंद में अर्धशतक लगाया. भारत की तरफ से ये दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.
- अभिषेक ने 37 गेंद में शतक लगाया. भारत की तरफ से टी 20 में ये दूसरा सबसे तेज शतक है. पहला रोहित के नाम है जो उन्होंने 35 गेंद में लगाया था.
- अभिषेक की 135 रन की पारी टी 20 में भारत की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.
मैच पर नजर
भारत ने अभिषेक शर्मा की 135 रन की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पारी 10.3 ओवर में 97 पर सिमट गई. शमी ने 3, वरुण, शिवम और अभिषेक ने 2-2 विकेट लिए, 1 विकेट रवि बिश्नोई को मिला. अभिषेक प्लेयर ऑफ द मैच जबकि वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
ये भी पढ़ें- 'लाल फूल, नीला फूल', अक्षर पटेल और जेमिमा रोड्रिग्स की तारीफ, दिल्ली कैपिटल्स की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
ये भी पढ़ें- ILT20 में चमका RCB का सितारा, 9 गेंद में बदल दिया मैच का रुख, IPL 2025 में करेंगे मैक्सवेल की कमी पूरी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG के लिए अहम भूमिका निभा सकता है ये अनकैप्ड प्लेयर, रणजी में दिखाया शानदार फॉर्म