Yuvraj Singh lauds Abhishek Sharma explosive century in IND vs ENG 5th T20: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को अभिषेक शर्मा का मेंटर माना जाता है. अभिषेक बचपन से ही युवराज के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्हें आक्रामक बल्लेबाज, स्पिन गेंदबाज और बेहतरीन क्षेत्ररक्षक बनाने का श्रेय युवराज को ही जाता है. युवी अभिषेक के प्रदर्शन के अनुसार बयान भी देते हैं. मुंबई में खेली गई शतकीय पारी के बाद युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की है.
युवराज सिंह ने की अभिषेक की तारीफ
युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की जोरदार शतकीय पारी की दिल खोलकर तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, बहुत अच्छा खेले अभिषेक शर्मा, मैं तुम्हें ऐसे ही देखना चाहता हूं. तुम पर गर्व है. अपनी पोस्ट में युवराज ने अभिषेक शर्मा को टैग भी किया है.
नीतिश राणा ने भी की तारीफ
अभिषेक शर्मा के शतक की तारीफ आईपीएल में उनकी टीम SRH के साथी खिलाड़ी नीतिश रेड्डी ने भी की है. नीतिश ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अभिषेक शर्मा की तस्वीर लगाई है साथ ही एक प्रतिकात्मक तस्वीर लगाई है जो आग से निकल रहा है. कैप्शन में नीतिश ने लिखा है, 'मेंटल ना कोडुकू'. नीतिश भी इस सीरीज का हिस्सा थे. इंजरी की वजह से बाहर हो गए.
अभिषेक के रिकॉर्ड शतक से जीता भारत
अभिषेक शर्मा ने 54 गेंद पर 13 छक्के और 7 चौके की मदद से 135 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से टी 20 का ये सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. वहीं अभिषेक द्वारा लगाए छक्के एक पारी में भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड है. अभिषेक शतक के दम पर भारत ने 9 विकेट पर 247 रन बनाए थे. इंग्लैंड को 97 रन पर समेट मैच 150 रन से जीता. टी 20 में रन के लिहाज से भारत की ये दूसरी सबसे बड़ी और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है.
ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma: अभिषेक ने जितने छक्के 2 घंटे में लगा दिए मैंने पूरी जिंदगी में नहीं लगाए, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बयान
ये भी पढ़ें- 'लाल फूल, नीला फूल', अक्षर पटेल और जेमिमा रोड्रिग्स की तारीफ, दिल्ली कैपिटल्स की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: वानखेड़े में अभिषेक शर्मा ने तोड़ा T20I का कई महारिकॉर्ड, रोहित-सूर्या, सैमसन और गिल सभी रह गए पीछे