logo-image

महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, यहां देखें माही के चमत्कारी आंकड़े

भारत को टी20 विश्व कप 2007, विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जिताने वाले कप्तान धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

Updated on: 15 Aug 2020, 08:14 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है. भारत को टी20 विश्व कप 2007, विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जिताने वाले कप्तान धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 13 महीने से भी ज्यादा समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट से दूरी बना ली थी और मैदान पर नहीं लौटे थे.

ये भी पढ़ें- हर मौसम में खेलने वाले बल्लेबाज हैं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान : संजय मांजरेकर

माही ने 23 दिसंबर 2004 को अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. धोनी ने अपना वनडे डेब्यू इसी दिन बांग्लादेश के खिलाफ किया था. धोनी अभी तक कुल 350 वनडे मैचों की 297 पारियों में 50.57 की चमत्कारी औसत के साथ 10773 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में धोनी के नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक हैं. वनडे में धोनी का अधिकतम स्कोर 183 रन है. वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को जल्द ही टेस्ट टीम में भी जगह मिल गई थी.

ये भी पढ़ें- फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए किरेन रिजीजू ने देशभर में लॉन्च किया फिट इंडिया यूथ क्लब

माही ने 2 दिसंबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में धोनी के नाम 6 शतक और 33 अर्धशतक हैं. क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप में धोनी का अधिकतम स्कोर 224 रन है. दुनियाभर में करोड़ों दिलों पर राज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. टेस्ट क्रिकेट में धोनी के संन्यास के ऐलान से पहले किसी को इस बात की भनक भी नहीं थी कि माही अपने फैंस को एक बहुत बड़ा ही बड़ा झटका देने वाले हैं. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैच खेले थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को टेस्ट की नंबर 1 टीम का तमगा दिला दिया था.

ये भी पढ़ें- टेस्ट मैचों में खराब रोशनी के नियम में होनी चाहिए रियायत: जेम्स एंडरसन

वनडे और टेस्ट के बाद अब टी20 की बात करें तो उन्होंने 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. धोनी ने साल 2006 से लेकर 2019 तक कुल 98 मैचों की 85 पारियों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में धोनी के नाम सिर्फ दो अर्धशतक ही दर्ज हैं. क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट में उनका अधिकतम स्कोर 56 रन है.