/newsnation/media/media_files/2025/11/10/former-bangladesh-cricket-team-captain-hospitalised-after-cardiac-arrest-2025-11-10-07-19-44.jpg)
पूर्व बांग्लादेशी कप्तान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराए गए भर्ती, भारत के खिलाफ किया था ये कारनामा
Faruque Ahmed Hospitalised: बीते रविवार यानि 9 नवंबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फारुक अहमद को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. क्रिकबज से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी. दोपहर में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी जरूरी जांच के बाद पता लगा कि उनकी आर्टरीज में ब्लॉकेज है.
फारुक अहमद की हुई हार्ट सर्जरी
खबर के मुताबिक फारुख अहमद अभी अस्पताल में ही है, डॉक्टर्स ने उनके दर्द के लक्षण को देखते हुए सबसे पहले एंजियोग्राफी की. जिससे आर्टरीज में ब्लॉकेज का पता चला.डॉक्टर तुरंत एक्शन लेते हुए शाम को ही सर्जरी कर उनके सीन में स्टेंट डाल दिया. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और उन्हें ICU में रखा गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बीते 1 दिन से उनकी तबीयत खराब थी.
भारत के खिलाफ किया था ये कारनामा
फारुक अहमद ने अपने 11 साल के इंटरनेशनल करियर में भारत के खिलाफ अपने करियर की बेस्ट पारी खेली थी. साल 1990 में चंडीगढ़ में हुए वनडे मुकाबले में उन्होंने 57 रन बनाए थे. वहीं अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में उन्होंने सिर्फ 7 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 15 की साधारण औसत के साथ 105 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 258 रन बनाए. 1999 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा, संन्यास लेने के बाद वह 2 बार बांग्लादेश के नेशनल सिलेक्टर के रूप में कार्यरत रहे.
बोर्ड में भी निभाई बड़ी भूमिका
फारुक अहमद को साल 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया था. उन्हें नजमुल हसन की जगह दी गई थी, 9 महीने इस पद पर रहने के बाद इस्लाम बुलबुल को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई. मौजूदा समय में अहमद को बोर्ड में उपाध्यक्ष की भूमिका दे रखी है.
यह भी पढ़ें - पूर्व बांग्लादेशी कप्तान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराए गए भर्ती, भारत के खिलाफ किया था ये कारनामा
यह भी पढ़ें - T20I World Cup 2026 Schedule: इस तारीख से शुरू हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल के वेन्यू पर आया बड़ा अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us