T20I World Cup 2026 Schedule: इस तारीख से शुरू हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल के वेन्यू पर आया बड़ा अपडेट

T20I World Cup 2026 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो सकती है. जबकि इसका फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

T20I World Cup 2026 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो सकती है. जबकि इसका फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
T20 World Cup 2026 Schedule

T20 World Cup 2026 Schedule Photograph: (Social Media)

T20I World Cup 2026 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स की माने तो टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे. 2024 की विजेता टीम इंडिया ट्रॉफी को डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी. 

Advertisment

अहमदाबाद में खेला जाएगा ओपनिंग और फाइनल मैच 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ तो मुकाबला कोलंबो में आयोजित होगा. ऐसे में दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा.

श्रीलंका या पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचते हैं तो कहां खेला जाएगा मैच?

पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम सुपर-4 में पहुंचती है तो मैच कोलंबो में खेला जाएगा. फाइनल मैच के वेन्यू को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन क्वलीफाई करता है, लेकिन अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो मैच कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं अगर भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहते हैं और दोनों के बीच मैच होता है तो मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच महौल और सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 मैचों के लिए वेन्यू की लिस्ट:

अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

कोलकाता (ईडन गार्डन्स)

दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम)

चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: कोलकाता टेस्ट खेलते हैं ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल, तो इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय

श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 मैचों के लिए वेन्यू की लिस्ट:

कोलंबो (आर. प्रेमदासा स्टेडियम)

कोलंबो (पी. सरवनमुत्थु स्टेडियम)

कैंडी (पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम)

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: संजू सैमसन के बदले में CSK से 2 बड़े खिलाड़ी की डिमांड कर रही राजस्थान रॉयल्स, जानें क्या है पूरा मामला

T20 world Cup 2026 ICC T20 World Cup 2026 T20I World Cup 2026 Schedule
Advertisment