/newsnation/media/media_files/2025/10/16/top-5-foreign-batters-who-smashed-most-sixes-in-australia-2025-10-16-13-30-40.jpg)
ये हैं ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा ODI सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज, रोहित की टक्कर में नहीं कोई Photograph: (Source - Google/Internet)
Most Sixes in Australia by Foreign Batter: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी फिर 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा. टीम इंडिया के दोनों पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह दौरा बेहद अहम होने वाला है.
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दोनों ही दिग्गजों ने 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया में विदेशी बल्लेबाज के तौर से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का भी कारनामा कर दिखाया है. आइए जानते हैं उनके साथ टॉप-5 में और कौन कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करना खूब पसंद है. उन्होंने बतौर विदेशी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की घरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का काम किया है. उन्होंने कुल 44 सिक्स जड़े हैं, लिहाजा आगामी वनडे सीरीज में अगर उनके बल्ले से 6 सिक्स और निकले तो हिटमैन 50 छक्कों का आंकड़ा हासिल कर लेंगे.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के ओपनर क्रिस गेल इस लिस्ट में नंबर-2 पर है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 39 छक्के लगाए हैं. कैरिबियाई बल्लेबाज ने यह कारनामा 20 पारियों में कर दिखाया है.
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी दुनिया भर में सिर्फ अपने छक्के मारने की कला के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया में 38 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 31 छक्के लगाए हैं. जिसके कारण उन्हें तीसरे स्थान पर जगह मिली है.
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका टीम के पूर्व ओपनर और मौजूदा टीम में नेशनल टीम की कोचिंग कर रहे सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 33 वनडे इंटरनेशनल सिक्स जड़े हैं.
ब्रेंडन मैकुलम
न्यूज़ीलैंड के धाकड़ ओपनर रहे ब्रेंडन मैकुलम इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नाम है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर वनडे क्रिकेट खेलते हुए 29 सिक्स जड़े हैं. यह छक्के उन्होंने 29 वनडे इंटरनेशनल मैचों में जड़े हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 में ऋषभ पंत को मिलने वाला है केन विलियमसन का साथ, इस भूमिका में नजर आएगा कीवी दिग्गज
यह भी पढ़ें - 'वह विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक है', विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान
यह भी पढ़ें - संडे बनेगा सुपर संडे, भारत की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, वीमेंस टीम की इंग्लैंड से होगी टक्कर