Champions Trophy 2025: वसीम अकरम ने इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का नाम लेकर दुनिया को डराया, कहा- सबके लिए बनेगा मुसीबत

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वसीम अकरम ने चैंपियंस ट्रॉफी एक बल्लेबाज से संभल कर रहने के लिए सभी टीमों को आगाह किया है. अकरम के मुताबिक ये बल्लेबाज बाकी सभी टीमों के लिए मुसीबत बन सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Fakhar Zaman will be trouble for every team in Champions Trophy 2025 warns Wasim Akram

Champions Trophy 2025: वसीम अकरम ने इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का नाम लेकर दुनिया को डराया, कहा- सबके लिए बनेगा मुसीबत

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो रहा है. पाकिस्तान आईसीसी के इस मेगा इवेंट का आयोजक है. वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में, साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में और जिंबाब्वे को जिंबाब्वे में हराया है. इसलिए माना जा रहा है कि ये टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नए कप्तान रिजवान के नेतृत्व में एक मजबूत और चैंपियन बनने के तगड़े उम्मीदवार के रुप में उतरेगी. इसी बीच टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान वसीम अकरम ने एक पाकिस्तानी बल्लेबााज का नाम लेते हुए बाकी टीमों को उससे संभल कर रहने की हिदायत दी है.

Advertisment

वसीम ने किया इस बल्लेबाज का जिक्र

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने अपने स्कवॉड में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां को शामिल किया है. वे पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा नहीं थे. टीम में जमां को शामिल किए जाने के फैसले को वसीम पीसीबी मैनेजमेंट का एक बड़ा और अहम निर्णय मानते हैं. उन्होंने कहा कि फखर एक विस्फोटक बल्लेबाज और बेहतरीन ओपनर है. वो अकेले दम टीम को मैच जिताने की क्षमता रखता है, फॉर्म में है. उसके आने से पाकिस्तान टीम मजबूत हुई है और विपक्षी टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी में उससे बचकर रहना होगा.

जोरदार फॉर्म का दिया हवाला

फखर जमां बेशक पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इस दौरान वे घरेलू और टी 20 लीग खेल रहे हैं. हाल में वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित चैंपियंस टी20 कप में  मार्कहोर्स टीम का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट के 10 मैचों में 132.31 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 303 रन बनाए और टूर्नामेंट के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे. इसी फॉर्म को आधार बनाकर वसीम ने फखर से अन्य टीमों को बचने की सलाह दी है.  

वनडे में जड़ चुके हैं दोहरा शतक

फखर जमां वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है. वे ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. 34 साल के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए 82 वनडे खेले हैं. इसमें 11 शतक लगाते हुए 3492 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 210 है. फखर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में हो रही पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली त्रिकोणिय सीरीज से वापसी करेंगे.      

ये भी पढ़ें-  Abhishek Sharma: रोहित शर्मा के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें-  Shivam Dube: अब इस टीम के लिए खेलेंगे शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव को भी मिला मौका

यह भी पढ़ें:  Mohammed Siraj: अगर समय है तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें, रोहित शर्मा-विराट कोहली पर मोहम्मद सिराज ने और क्या कहा?

Fakhar Zaman cricket news in hindi Champions Trophy 2025 PAKISTAN CRICKET TEAM Wasim Akram
      
Advertisment