Advertisment

ENGvWI : तीसरा टेस्‍ट खेलेंगे बेन स्‍टोक्‍स या करेंगे आराम, जानिए कोच ने क्‍या कहा

इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हो रहा है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
stokes eng

बेन स्‍टोक्‍स ( Photo Credit : ट्वीटर )

Advertisment

England vs West Indies  3rd Test : इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफर्ड (Old trafford) में शुरू हो रहा है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. तीसरे मैच से ही तय होगा कि सीरीज पर किसका कब्‍जा होगा, दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बहुत खास होने वाला है. इस बीच इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण उतारेंगे. 

यह भी पढ़ें ः सौरव गांगुली ने एमएस धोनी को कहा था चाबुक बल्लेबाज, जानिए कब और क्‍यों

डेली मेल ने क्रिस सिल्वरवुड के हवाले से लिखा है, हम इस मैच को जीतना चाहते हैं और इसलिए हम अपना मजबूत आक्रमण उतारेंगे. उन्होंने कहा, मैं मुख्य चयनकर्ता एड स्मिथ और कप्तान जोए रूट से बात करूंगा और मिलकर प्लान बनाएंगे. यह आसान नहीं रहने वाला है और आपको झटका भी लगेगा, लेकिन अगर आप इस स्थिति में हो कि आप विश्व स्तर के खिलाड़ियों को बाहर बैठा सकते हो तो यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए काफी अच्छा है. इंग्लैंड ने अभी तक स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को एक साथ नहीं खेलाया है. वहीं जोफ्रा आर्चर की वापसी से टीम को एक और मजबूत विकल्प मिल गया. अंतिम टेस्ट में एंडरसन और ब्रॉड को एक साथ खेलाने को लेकर सिल्वरवुड ने कहा, यह अभी तक कुछ साफ नहीं है. मुझे लगता है कि पिछले मैच में एंडरसन को न खेलाना सही था क्योंकि हमें उनकी देखभाल करनी है ताकि वो जब खेलें तो अच्छा प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने कहा, हम पूरे टेस्ट मैच से आर्चर के संपर्क में हैं. जैसा कि हमने कहा हम अपनी तरफ से अपने खिलाड़ियों का पूरा ख्याल रखेंगे. उन्होंने कहा, उनका स्वास्थ हमारी प्राथमिकता है इसलिए जोफ्रा का अच्छा ख्याल रखा गया है. मुझे लगता है कि हमारे साथ आकर वह काफी खुश होंगे. उन्होंने अपने पांच दिन निकाल लिए हैं, उनके दोनों कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आए हैं और वह टीम में वापस आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें ः Big News : IPL 2020 से पहले होगी भारत दक्षिण अफ्रीका में T20 सीरीज! जानिए पूरी डिटेल

कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट से पहले स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रोटेट करने पर विचार करेंगे. क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि बेन स्टोक्स की मौजूदगी टीम को मजबूत बनाती है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आराम दिए जाने पर विचार किया जाएगा. बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 176 और नाबाद 78 रन की पारियां खेलने के अलावा तीन विकेट भी चटकाए थे, जिससे इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में 113 रन की जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इस प्रदर्शन से बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को पछाड़कर आईसीसी की ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : कब और क्‍यों विदेश में हुआ आईपीएल, जानिए तब कौन सी टीम बनी थी विजेता

कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, हम जितना अधिक संभव हो, उसे खिलाना चाहते हैं, सभी देख सकते हैं कि वह कितना अच्छा है. उन्होंने कहा, लेकिन हमें पता है कि हमें उसे रोटेट करने पर विचार करना होगा. वह पिछले दो मैचों में हमारे प्रदर्शन का केंद्र रहा है और हमें सुनिश्चित करना होगा कि वह ठीक रहे. लेकिन अगर वह फिट और स्वस्थ है तो खेलेगा. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 15वें ओवर के दौरान 29 साल के बेन स्टोक्स गेंदबाजी से हट गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है. क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि बेन स्टोक्स को ट्रेनिंग के दौरान संयम रखना होगा क्योंकि वह हमेशा अतिरिक्त प्रयास करना चाहता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ भी पांच अगस्त से तीन टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है.

यह भी पढ़ें ः BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली और जय शाह पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल किया था, जबकि दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन से यह जिम्मेदारी निभाई. टीम में छह से सात तेज गेंदबाज होने से सिल्वरवुड के सामने चयन की दुविधा है लेकिन उन्होंने कहा कि वह तीसरे टेस्ट को जीतने के लिए सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण को चुनने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सिल्वरवुड ने कहा, हमें उपलब्ध आक्रमण में से सबसे मजबूत आक्रमण चुनना होगा. सभी को हर समय खुश रखना बेहद मुश्किल है. लेकिन अगर आप सही कारण से चीजें करते हो तो एक आपसी समझ बन जाती है. उन्होंने कहा, सभी खिलाड़ी हमेशा खेलना चाहते हैं और मैं संभवत: अधिक निराश होता हूं अगर वे ऐसा नहीं कर पाते. अगर आप विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को बाहर रख रहे हो तो मेरे नजरिए से इंग्लैंड क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है. पूर्व तेज गेंदबाज सिल्वरवुड ने साथ ही संकेत दिए कि डोम बेस और जोस बटलर दोनों ही तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं.

(एजेंसी इनपुट)

Source : Sports Desk

England Cricket Team ENG vs WI ben-stokes
Advertisment
Advertisment
Advertisment