logo-image

ENGvAUS : बेन स्‍टोक्‍स को टीम में नहीं मिली जगह, जो रूट भी T20 में नहीं

कोरोना वायरस के बाद अब आस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पहली बार इंटरनेशलन मैच खेलने की शुरुआत करने वाली है. आस्‍ट्रेलियाई टीम इंग्‍लैंड पहुंच चुकी है. वहीं अब इंग्‍लैंड ने भी कमर कस ली है.

Updated on: 01 Sep 2020, 08:28 AM

New Delhi:

England vs Australia 2020 : कोरोना वायरस के बाद अब आस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) पहली बार इंटरनेशलन मैच खेलने की शुरुआत करने वाली है. आस्‍ट्रेलियाई टीम इंग्‍लैंड (England) पहुंच चुकी है. वहीं अब इंग्‍लैंड ने भी कमर कस ली है. इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान (England vs Pakistan) के बीच अभी तीसरा और आखिरी T20 मैच खेला जाना बाकी है, लेकिन इससे पहले ही टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें अभी हाल में टेस्‍ट खेलने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि आलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स वन डे और T20 में से किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : दिल्ली कैपिटल्स के साथ UAE में जुड़ा ये धाकड़ तेज गेंदबाज

इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है, लेकिन तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए जो रूट का चयन नहीं हुआ है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को शुक्रवार से रोज बाउल में शुरू हो रही सीरीज के लिए टी20 टीम में शामिल किया गया है. जो रूट और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को एक दिवसीय टीम में शामिल किया गया है जिसमें विश्व कप विजेता जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड भी शामिल हैं. तेज गेंदबाज सैम कुरेन को भी इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली दोनों टीमों में जगह दी गई है. तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 सितंबर से होगी.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : एमएस धोनी करें नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी, जानिए किसने दी ये सलाह

बेन स्टोक्स को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. यह स्टार हरफनमौला खिलाड़ी पिता की बीमारी के बाद न्यूजीलैंड गया था. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय चोटिल होने के कारण तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की टीम में नहीं हैं, लेकिन वह 11 सितंबर से शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. इंग्लैंड के चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा कि हम आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए टीम को मजबूत करने की कोशिश कर रहे है.

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : कुलदीप यादव जो कहा सच साबित हुआ, अब की ये भविष्‍यवाणी

इंग्लैंड T20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, जो डेनली, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, मार्क वुड. 
इंग्लैंड वनडे टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

ऑस्ट्रेलिया की टीम : आरोन फिंच, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रु टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा

इंग्‍लैंड आस्‍ट्रेलिया सीरीज का पूरा शेड्यूल
1st T20 : 4 सितंबर : साउथैंप्टन (10:30 बजे से)
2nd T20 : 6 सितंबर : साउथैंप्टन (06:30 बजे से)
3rd T20 : 8 सितंबर : साउथैंप्टन (10:30 बजे से)


1st ODI : 11 सितंबर : मैनचेस्टर (05:30 बजे से)
2nd ODI : 13 सितंबर : मैनचेस्टर (05:30 बजे से)
3rd ODI : 16 सितंबर : मैनचेस्टर (05:30 बजे से)

(इनपुट एजेंसी)

https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-13-fast-bowler-anrich-nortje-joins-uae-with-delhi-capitals-chris-woakes-kagiso-rabada-156290.html