IND vs ENG: जोस बटलर ने जीता सीरीज का पहला टॉस, किया ये फैसला, रिंकू-शिवम की वापसी, ये दिग्गज हुआ बाहर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी 20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी 20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs ENG 4th T20

IND vs ENG 4th T20 (Image Source-X)

IND vs ENG 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टी 20 मैचों की सीरीज का चौथा टी 20 मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. ये मैच जीत टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर सकती है. वहीं इंग्लैंड अगर यै मैच जीतती है तो सीरीज बराबर हो जाएगी. 

Advertisment

रिंकू-शिवम की वापसी 

भारतीय टीम में इस मैच की प्लेइंग XI में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाजों शिवम दुबे और रिंकू सिंह की वापसी हुई है. इन दोनों की वापसी के टीम इंडिया का मीडिल ऑर्डर मजबूत होगा. बता दें कि तीसरे टी 20 में भारतीय टीम की बल्लेबाजी निराशाजनक रही थी और इस वजह से टीम को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पिछले मैच से बाहर रहे अर्शदीप सिंह भी प्लेइंग XI में वापस लौट आए हैं.

दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

तीसरे टी 20 से दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 14 माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. उनकी गेंदबाजी प्रभावी नहीं रही थी और उन्हें इस मैच की प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया गया है. ध्रुव जुरेल की भी टीम से बाहर कर दिया गया है.   

इंग्लैंड टीम में भी हुए बदलाव

तीसरा टी 20 जीतने के बावजूद इंग्लैंड  ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में बदलाव किया है. इंग्लैंड ने जेमी स्मिथ को बाहर किया है. उनकी जगह एक जैकब बेथल को फिर से प्लेइंग XI में जगह दी गई है. इसके अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह साकिब महमूद को मौका दिया गया है.

भारत की प्लेइंग XI 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई 

इंग्लैंड की प्लेइंग XI 

बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन क्रार्स, जोफ्रा आर्चर,आदिल रशीद, साकिब महमूद 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल इस खास उपलब्धि के लिए DDCA ने किया सम्मानित

ये भी पढ़ें-  बारिश ने बचा ली इस टीम की इज्जत, खतरा अब भी टला नहीं

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली की दिल्ली टीम का कोच कौन है? भारत के लिए खेले हैं 8 मैच

cricket news in hindi ind-vs-eng SURYAKUMAR YADAV Joss Buttler IND vs ENG 4th T20
      
Advertisment