इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, 4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये तूफानी गेंदबाज, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी खेलना मुश्किल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों मुश्किलों से जूझ रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले राउंड से बाहर होने के बाद आलोचना का सामना कर रही इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. टीम का अहम गेंदबाज 4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
England pacer Mark Wood out of cricket for 4 month after knee surgery may miss IND vs ENG test series

इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, 4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये तूफानी गेंदबाज (Image-X )

England pacer Mark Wood out of cricket for 4 month: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद निराशाजनक रहा था. टीम अफगानिस्तान से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इसके बाद कप्तान जोस बटलर ने इस्तीफा दे दिया था. इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मुश्किल यहीं कम नहीं हुई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड अब 4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं.  

Advertisment

4 महीने क्रिकेट से रहेंगे बाहर

मार्क वुड को चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में चोट लग गई थी. स्कैन में उनके बाएं घुटने में परेशानी बताई गई थी.  इंजरी से रिकवरी के लिए वुड को सर्जरी करानी होगी और इसकी वजह से वे 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इसकी पुष्टि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने की है.  

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से रह सकते हैं बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसी पूरी संभावना है कि वुड इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं. वुड टीम के अहम गेंदबाज हैं. वे लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. भारत के खिलाफव अगर टेस्ट सीरीज से वे बाहर रहे तो ये टीम के लिए बड़ा झटका होगा. 

चोट से प्रभावित रहा करियर

मार्क वुड एक बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन उनका करियर इंजरी की वजह से बुरी तरह प्रभावित रहा है. वुड इंजरी की वजह से 2024 में लगभॉग पूरे साल क्रिकेट से दूर रहे थे. मार्क वुड तीनों फॉर्मेट इंग्लैंड की तरफ से खेलते हैं. अबतक 37 टेस्ट मैचों में  वे 119 विकेट, 70 वनडे में 80 विकेट और 38 टी 20 में 54 विकेट उन्होंने झटके हैं.  35 साल के हो चुके इस क्रिकेटर का करियर इंजरी की वजह से जल्द ही समाप्त हो सकता है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG के लिए आई खुशखबरी, फिट हुआ इंजर्ड खिलाड़ी, Champions trophy से रहा था बाहर

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: भारत की जीत के हीरो बने ये 3 खिलाड़ी, प्रदर्शन से आलोचकों को दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस में अब दिखेगा असली मुंबईया अंदाज, टीम ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को बनाया 'स्पिरिट कोच', लांच किया टीम का 'फैब 5'

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 10 साल बाद फिर से एक ही टीम के लिए खेलेंगे टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ी, विपक्षी टीमों की मुश्किल बढ़ी

 

cricket news in hindi ind-vs-eng England Cricket Team Mark Wood
      
      
Advertisment