ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आयोजन स्थल को लेकर लंबे समय से चर्चा में है. बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को इस इवेंट के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने के फैसले के बाद इसके आयोजन स्थल को लेकर लंबे समय तक विवाद रहा. काफी मुश्किलों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब हाईब्रिड मॉडल में तय हो गई है. सभी मुकाबले पाकिस्तान में होंगे जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचा तो फिर ये मैच भी दुबई में खेले जाएंगे. शेड्यूल का ऐलान हो चुका है लेकिन अब इंग्लैंड ने नया विवाद खड़ा कर दिया है.
इंग्लैंड ने बढ़ाई मुश्किल
चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अगला बवाल इंग्लैंड ने खड़ा कर दिया है. इंग्लैंड का कहना है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगा. ये एक नई मुसीबत है क्योंकि ये मैच पाकिस्तान में होने वाला है. अगर इंग्लैंड मैच नहीं खेलता है तो इससे अफगानिस्तान को फायदा हो सकता है.
ये बताई वजह
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की वजह इस देश में तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं के खिलाफ लाए जा रहे कानूनों और प्रतिबंधों को बताया है. इंग्लैंड ने इन फैसलों को मानवता के खिलाफ बताया है और इसके विरोध में मैच का बहिष्कार करने की बात उठाई है.
बना दूसरा देश
बता दें कि इंग्लैंड महिलाओं के खिलाफ तालिबान द्वारा किए जा रहे प्रतिबंधों की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करने वाला पहला देश नहीं है. ऑस्ट्रेलिया भी इसी वजह से एक सीरीज अफगानिस्तान के साथ कैंसिल कर चुका है. इस वजह से दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच काफी मनमुटाव भी देखने को मिलता है. टी 20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जो खुशी मनाई थी वो उनके विरोध को दिखाता है. अब ऐसा ही इंग्लैंड के साथ भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में KKR में मिचेल स्टॉर्क की कमी पूरी करेगा ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, T20 में ले चुका है 93 विकेट
ये भी पढ़ें- David Warner: डेविड वॉर्नर को न खरीदकर पछता रही होगी IPL टीमें, BBL के हर मैच में ढा रहे कहर
ये भी पढ़ें- Kagiso Rabada: कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया को दिया अल्टीमेटम, बोले-हमें पता है कैसे हराना है...