इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली गेंद से ध्यान भटकाने का प्रयास किया था: जर्मेन ब्लैकवुड

ब्लैकवुड ने 95 रन की जुझारू पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज 200 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने में सफल रहा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
jermaine blackwood

जर्मेन ब्लैकवुड( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाने वालों में शामिल रहे बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने कहा है कि उनकी मैच जिताने वाली 95 रन की पारी के दौरान इंग्लैंड ने छींटाकशी करके उनका ध्यान भटकाने का प्रयास किया जिसमें कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स उनकी अगुआई कर रहे थे. ब्लैकवुड ने 95 रन की जुझारू पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज 200 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने में सफल रहा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के साथ शादी करने के मूड में नहीं थीं अनुष्का शर्मा, जानिए क्या थी वजह

‘विजडन’ ने ब्लैकवुड के हवाले से कहा, ‘‘पहली गेंद से ही कप्तान बेन स्टोक्स मुझे कुछ ना कुछ कह रहे थे. मुझे लगता है कि वे कोशिश कर रहे थे कि मैं खराब शॉट खेलूं लेकिन किसी भी समय मेरा ध्यान नहीं भटका. जब मैं क्रीज पर था तो वे दबाव में थे, मैं नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पता था कि वे मुझे खराब गेंद नहीं फेंक सकते. मुझे याद नहीं कि वे क्या कह रहे थे लेकिन कुछ बुरा नहीं कहा. यह क्रिकेट है. आपको हमेशा कुछ ना कुछ सुनने को मिलता है और खेल इसी तरह खेला जाता है.’’

ये भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया Big Bash League के शेड्यूल का ऐलान, 3 दिसंबर से शुरू

वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 27 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन ब्लैकवुड ने अंतिम दिन रोस्टन चेस और शेन डाउरिच के साथ दो महत्वपूर्ण साझेदारियां करके टीम को मुकाबले में बनाए रखा. वेस्टइंडीज को हालांकि जब जीत के लिए सिर्फ 11 रन की जरूरत थी तब ब्लैकवुड आउट हो गए. वह जेम्स एंडरसन की गेंद पर मिड आफ पर कैच दे बैठे और पांच रन से शतक से चूक गए.

ये भी पढ़ें- VIDEO : एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बोले ऋषभ पंत

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने पूरी पारी के दौरान धैर्य बरकरार रखने के लिए ब्लैकवुड की सराहना की. सिमंस ने कहा, ‘‘मैंने महसूस ही नहीं किया कि इंग्लैंड ऐसा कर रहा था लेकिन ब्लैकवुड का ध्यान भटकाने के प्रयास में मैं भी ऐसा ही करता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उसने धैर्य बनाए रखा और स्थिति के अनुसार खेला. यह दर्शाता है कि उसकी मानसिकता में सुधार हो रहा है.’’ दूसरा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में गुरुवार से शुरू होगा.

Source : Bhasha

Sports News England vs West Indies Jermaine Blackwood Cricket News ben-stokes Southampton Test ENG vs WI
      
Advertisment