IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान ने भारतीय कैप्टन को भेजा पवेलियन, मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल फ्लॉप

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला खामोश रहा. गिल को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा. मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर भारत ने 3 विकेट जल्दी गंवा दिए.

Advertisment

शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने जल्दी गंवाए 3 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत अच्छी रही थी. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने 46 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. पहले केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

Shubman Gill सिर्फ 12 रन बनाकर बेन स्टोक्स का बने शिकार

नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरी शुभमन गिल (Shubman Gill) से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो फ्लॉप रहे. गिल को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने LBW आउट किया. गिल सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए. मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 149 रन बनाए है. साई सुदर्शन 26 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं अब ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आएं हैं. पंत से टीम इंडिया को एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी.

चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर में केएल राहुल ने रचा कीर्तिमान, इंग्लैंड में ये कारनामा करने वाले बने 5वें भारतीय

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर में इतिहास रचने से चूके यशस्वी जायसवाल, 8 साल बाद वापसी करने वाले इंग्लिश गेंदबाज ने किया आउट

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng शुभमन गिल Shubman Gill भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment