ENG vs AFG, Champions trophy: करो या मरो वाले मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीत लिया बल्लेबाजी का फैसला, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ENG vs AFG, Champions trophy:  चैंपियंस ट्रॉफी के एक बेहद अहम मुकाबले में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है. दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत जरूरी है. हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा.

ENG vs AFG, Champions trophy:  चैंपियंस ट्रॉफी के एक बेहद अहम मुकाबले में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है. दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत जरूरी है. हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ENG vs AFG Champions trophy toss report

ENG vs AFG, Champions trophy (Image-X)

ENG vs AFG, Champions trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ग्रुप बी का एक बेहद अहम मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो जाएगा. इसलिए मैच कांटे का होने की पूरी संभावना है. 

Advertisment

अपना पहला मैच हार चुकी दोनों टीमें

अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज निराशाजनक रहा है. इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 351 रन बनाकर भी 5 विकेट से हार गई. वहीं अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के लिए इस  मैच में पूरी ताकत लगा देंगी. 

प्लेइंग XI पर नजर 

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI  

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, गुलाबदीन नईब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारुखी

इंग्लैंड की प्लेइंग XI 

फिल साल्ट , बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रुट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंग्सटन, जोफ्रा आर्चर, जोमी ओवरटन, आदिल रशीद, मार्क वुड

ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड 

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच अबतक 3 वनडे  मैच खेले गए हैं. इसमें इंग्लैंड ने 2 मैच में जीत दर्ज की है जबकि अफगानिस्तान को एक मैच में जीत मिली है. वनडे विश्व कप 2023 के दौरान आखिरी बार ये दोनों टीमें आमने सामने थी. तब अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की थी. इसलिए इंग्लैंड अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले रही है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से कुछ दिन पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि इंग्लैंड अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पीछे हट सकती है लेकिन बाद में ईसीबी ने अपना फैसला बदला और 26 फरवरी का मैच संभव हो पाया. 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: 'अपने लिए नहीं टीम के लिए खेले, शतक डिजर्व करते थे', सुनील गावस्कर ने दिल खोलकर की विराट कोहली की तारीफ

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: 'मेरे मोबाइल में सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा बजता है,' टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर पर चढ़ा भक्ति का रंग

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: 'सत्यानाश हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट का', भारत से हार से बाद बौखलाए पूर्व कप्तान ने PCB और टीम पर लगाए गंभीर आरोप

cricket news in hindi Jos Buttler Hashmatullah shahidi ENG vs AFG champions trophy
      
Advertisment