Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे थे. जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स थे. हालांकि स्टोक्स चोट की वजह से ओवल में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस सीरीज में स्टोक्स ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. तो चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि बेन स्टोक्स कितने पढ़े लिखे हैं.
बेन स्टोक्स की एजुकेशन
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का जन्म 4 जून 1991 को न्यूजीलैंड में हुआ था. इसके बाद 12 साल की उम्र में स्टोक्स इंग्लैंड शिफ्ट हो गए. उनका पूरा नाम बेंजामिन एंड्रयू स्टोक्स है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेन स्टोक्स ने अपनी स्कूली शिक्षा कॉकरमाउथ स्कूल से की. इसी स्कूल के क्रिकेट क्लब के लिए ही उन्होंने खेलना शुरू कर दिया. 16 साल की उम्र में स्टोक्स ने स्कूल छोड़ दिया. स्टोक्स के पास सेकंडरी एजुकेशन में फिजिकल एजुकेशन में सिर्फ एक सर्टिफिकेट है.
बेन स्टोक्स का क्रिकेट करियर
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मौजूदा वक्त में सिर्फ इंग्लैंड के नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शानदार ऑलराउंडर में से एक हैं. स्टोक्स 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे हैं. बेन स्टोक्स ने अब तक 115 टेस्ट मैचों की 206 पारियों में 7032 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 230 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट में 7000 से ज्यादा रन और 230 विकेट लेने के मामले में स्टोक्स दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं.
वहीं बेन स्टोक्स की वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 114 मैचों में 3463 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं. गेंदबाजी करते हुए 74 विकेट भी लिए हैं. जबकि उन्होंने 43 टी20 मैचों में 585 रन बनाएं हैं और 26 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड मिलने पर गौतम गंभीर क्यों हो रहे हैं ट्रोल? जानें क्या है मामला
यह भी पढ़ें: फिर आमने-सामने आए शुभमन गिल और बेन स्टोक्स, अब ICC के इस अवॉर्ड के लिए होगी जंग
यह भी पढ़ें: 'कर्म का फल तुरंत मिलता है, जो बोया वो काटा', बेन स्टोक्स के इस बात पर आर अश्विन ने दिया करारा जवाब