/newsnation/media/media_files/2025/08/06/shubman-gill-ben-stokes-2025-08-06-17-30-18.jpg)
Shubman Gill Ben Stokes Photograph: (Social Media)
ICC Player of The Month Awards: भारतीय टेस्ट की पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की. वहीं शुभमन गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. अब उन्हें आईसीसी का भी एक बड़ा अवार्ड मिल सकता है, लेकिन इसके के लिए उनकी टक्कर 2 स्टार खिलाड़ियों से होने वाली है.
बेन स्टोक्स, मुल्डर और शुभमन गिल में है टक्कर
ICC ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारत के शुभमन गिल, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी वियानमुल्डर को नॉमिनेट किया गया है. शुभमन गिल और बेन स्टोक्स ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. जबकि मुल्डर ने पिछले महीने टेस्ट में शानदार तिहरा शतक लगाया था. मुल्डर ने सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में 94.50 की ओसत से 567 रन बना दिए. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज जून से शुरू होकर अगस्त तक चली है, लेकिन जुलाई में शुभमन गिल और बेन स्टोक्स के प्रदर्शन को यहां पर कंसीडर किया जाएगा.
Shubman Gill nominated for the ICC Player Of The Month award. pic.twitter.com/a1BZ46E4ST
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 6, 2025
शुभमन गिल ने एजबेस्टनटेस्ट में मचाया था धमाल
जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में जहां 269 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली. यानी इस मैच में गिल ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 430 रन जड़ दिए थे. एक टेस्ट की दोनों पारियों में इससे ज्यादा रन सिर्फ ग्राहमगूच ने बनाए थे. जब उन्होंने 456 रन बनाए थे. इसके बाद गिल ने ओल्डट्रैफर्ड में पहली पारी में 103 रन बनाए थे.
वियानमुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक
वियानमुल्डर की ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी में 367 रन जड़ दिए थे. ऐसा लगा था कि वो ब्रायनलारा के 400 रनों का भी रिकॉर्डतोड़देंगे, लेकिनमुल्डननेकप्तानरहतेहुएखुदहीअपनीपारीघोषितकरदी, लेकिन साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया. इस सीरीजमेंमुल्डरने 531 रनबनाएऔरउनकाऔसत 265.50 कारहाहै.
बेनस्टोक्सभीएकप्रमुखदावेदार
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए योगदान दिया. जुलाई के महीने में बेनस्टोक्स ने 50.20 की औसत से कुल 251 रन बनाए. वहीं उन्होंने 26.33 के औसत से कुल 12 विकेट भी अपने नाम किए. इस सीरीज में स्टोक्स ने लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीते.