फिर आमने-सामने आए शुभमन गिल और बेन स्टोक्स, अब ICC के इस अवॉर्ड के लिए होगी जंग

ICC ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है. इसमें भारत के शुभमन गिल और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के अलावा वियान मुल्डर का नाम शामिल है.

ICC ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है. इसमें भारत के शुभमन गिल और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के अलावा वियान मुल्डर का नाम शामिल है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill Ben Stokes

Shubman Gill Ben Stokes Photograph: (Social Media)

Advertisment

ICC Player of The Month Awards: भारतीय टेस्ट की पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की. वहीं शुभमन गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. अब उन्हें आईसीसी का भी एक बड़ा अवार्ड मिल सकता है, लेकिन इसके के लिए उनकी टक्कर 2 स्टार खिलाड़ियों से होने वाली है.

बेन स्टोक्स, मुल्डर और शुभमन गिल में है टक्कर

ICC ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारत के शुभमन गिल, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी वियान मुल्डर को नॉमिनेट किया गया है. शुभमन गिल और बेन स्टोक्स ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. जबकि मुल्डर ने पिछले महीने टेस्ट में शानदार तिहरा शतक लगाया था. मुल्डर ने सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में 94.50 की ओसत से 567 रन बना दिए. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज जून से शुरू होकर अगस्त तक चली है, लेकिन जुलाई में शुभमन गिल और बेन स्टोक्स के प्रदर्शन को यहां पर  कंसीडर किया जाएगा.

शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में मचाया था धमाल

जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में जहां 269 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली. यानी इस मैच में गिल ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 430 रन जड़ दिए थे. एक टेस्ट की दोनों पारियों में इससे ज्यादा रन सिर्फ ग्राहम गूच ने बनाए थे. जब उन्होंने 456 रन बनाए थे. इसके बाद गिल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली पारी में 103 रन बनाए थे.

वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक

वियान मुल्डर की ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी में 367 रन जड़ दिए थे. ऐसा लगा था कि वो ब्रायन लारा के 400 रनों का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन मुल्डन ने कप्तान रहते हुए खुद ही अपनी पारी घोषित कर दी, लेकिन साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में मुल्डर ने 531 रन बनाए और उनका औसत 265.50 का रहा है.

बेन स्टोक्स भी एक प्रमुख दावेदार

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए योगदान दिया. जुलाई के महीने में बेन स्टोक्स ने 50.20 की औसत से कुल 251 रन बनाए. वहीं उन्होंने 26.33 के औसत से कुल 12 विकेट भी अपने नाम किए. इस सीरीज में स्टोक्स ने लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीते. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड मिलने पर गौतम गंभीर के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- जो रूट थे इसके हकदार

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर भी शुभमन गिल को ICC Test Rankings में भारी नुकसान, यशस्वी की टॉप-5 में एंट्री

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng ben-stokes शुभमन गिल Shubman Gill ICC Player of the Month award Wiaan Mulder
      
Advertisment