/newsnation/media/media_files/2025/08/06/harry-brook-statement-of-player-of-the-series-2025-08-06-16-51-55.jpg)
Harry Brook Statement of Player of The Series Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के युवा स्टार खिलाड़ी हैरीब्रूक और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शतक लगाकर इंग्लैंड को लगभग जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी दमदार गेंदबाजी से बाजी पलट दी और टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिलाई. वहीं हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसपर उन्होंने असहमति जताई है.
गौतम गंभीर ने हैरी ब्रूक को चुना था प्लेयर ऑफ द सीरीज
हैरी ब्रूक ने कहा है कि वो प्लेयर ऑफ द सीरीज के हकदार नहीं थे. यह अवॉर्ड जो रूट को मिलनी चाहिए थी. बता दें कि हैरीब्रूक को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के कहने पर प्लेयर ऑफ द सीरीजअवॉर्ड दिया गया था. इंग्लैंड में टेस्टसीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का विजेता दोनों टीमों के हेड कोच करते हैं. इंग्लैंड के कोच ब्रैंडनमैकुलम ने शुभमन गिल का नाम लिया था, जबकि भारत के कोच गौतम गंभीर ने हैरीब्रूक को चुना था.
जो रूट इस सीरीज में बनाए दूसरे सबसे ज्यादा रन
जो रूट (Joe Root) भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. शुभमन गिल ने पूरे सीरीज में 754 रन बनाए. जबकि जो रूट इस सीरीज में कुल 537 रन बनाए. केएल राहुल 532 रन, रवींद्रजडेजा 516 रन और फिर हैरीब्रूक 481 रन बनाए हैं. शुभमन गिल को भारत की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया. ऐसे में जो रूट को इंग्लैंड की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिल सकता था.
हैरी ब्रूक ने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिलने पर उठाए सवाल
BCCI से बातचीत में हैरीब्रूक (Harry Brook) ने कहा," मैंने इतने रन नहीं बनाए, इसलिए मुझे लगता है कि जो रूट (Joe Root) को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिलना चाहिए था. यह सीरीज शानदार रही. ईमानदारी से कहूं तो पहले मैंने नहीं सोचा था कि सीरीज बराबर रहेगी." गौतम गंभीर को अपने इस फैसले के लिए सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होना पड़ा है.
Harry Brook said, "I didn't score as many runs, I believe Joe Root deserved to be POTS winner". (BBC). pic.twitter.com/1cjWCvfrSA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 6, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG ओवल टेस्ट के हीरो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का ICC में जलवा, एक साथ लगाई इतने की छलांग