ICC Test Rankings: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन (Shubman Gill) गिल को आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नुकसान का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक बार टॉप 5 में एंट्री मार ली है. इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं.
जो रूट ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज
भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जो रूट का बल्ला जमकर बोला. वो इस सीरीज में शुभमन गिल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसी के साथ जो रूट आईसीसी टेस्ट रैकिंग में टॉप पर कब्जा जमाए हुए हैं. उनकी रेटिंग अब बढ़कर 908 हो गई है. वहीं भारत के खिलाफ इस सीरीज में इंग्लैंड की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले हैरी ब्रूक को एक स्थान का फायदा हुआ है. ब्रूक अब तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग 868 हो गई है.
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को एक स्थान का नुकसान हुआ है. विलियमसन अब दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. उनकी रेटिंग 858 की हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नंबर-4 की कुर्सी को बरकरार हैं. उनकी रेटिंग 816 की हो गई है.
यशस्वी जायसवाल ने छलांग लगाते हुए टॉप-5 में पहुंचे
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था. जिसका फायदा उन्हें ICC टेस्ट रैकिंग में हुई है. जायसवाल 3 पायदान का छलांग लगाते हुए नंबर 5 पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग अब 792 की हो गई है. जायसवाल के आगे जाने से टेम्बा बावुमा, कामेंदु मेंडिस और ऋषभ पंत को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है. टेम्बा 790 की रेटिंग के साथ नंबर-6, कामेंदु मेंडिस 781 की रेटिंग के साथ नंबर-7 और ऋषभ पंत 768 की रेटिंग के साथ नंबर-8 पर चले गए हैं.
शुभमन गिल टॉप 10 से हो गए बाहर
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने 4 स्थानों की छलांग लगाते हुए 748 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन डकेट 747 रेटिंग के साथ नंबर-10 पर बने हुए हैं. इसी बीच इस टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को नुकसान हुआ है और वो टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. गिल सीधे 4 स्थान नीचे घिसकर नंबर 13 पर चले गए हैं. उनकी रेटिंग अब 725 है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG ओवल टेस्ट के हीरो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का ICC में जलवा, एक साथ लगाई इतने की छलांग
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, तमाम अटकलों पर लगाया विराम