ICC Test Rankings: ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और जो रूट की शतकीय पारी पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा भारी पड़े. इन दोनों भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी मैच में इंग्लैंड से जीत को छिन लिया और टीम इंडिया को सिर्फ 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई, जिसकी वजह से टीम इंडिया सीरीज में 2-2 की बराबरी कर सकी. अब इन दोनों तेज गेंदबाजों ने आईसीसी टेस्ट रैकिंग में लंबी छलांग लगाई है.
जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है. अब आईसीसी ने नई रैकिंग जारी की है. भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैकिंग में नंबर-1 पर कब्जा जमाए हुए हैं. हालांकि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेले. बुमराह की रेटिंग अभी 889 की है. ववहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं, जिनकी रेटिंग 851 की है.
मोहम्मद सिराज छलांग लगाकर सीधे नंबर 15 पर पहुंचे
मोहम्मद सिराज ने IND vs ENG टेस्ट सीरीज में दमदार गेंदबाजी की. ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के जीत के सबसे बड़े हीरो सिराज ही रहे. वहीं भारत-इंग्लैंड सीरीज में सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने कुल 23 विकेट चटकाए. अब सिराज ने ICC Test Bowlings Rankings में 13 स्थानों की छलांग लगाई है और सीधे 15 पर पहुंच गए हैं. सिराज की रेटिंग अब 674 हो गई है. ये पहली बार है, जब सिराज ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 15 पर पहुंचने में कामयाब हुए हों.
प्रसिद्ध कृष्णा ने भी मारी छलांग
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन ओवल के मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. अब इसका फायदा उन्हें ICC टेस्ट रैकिंग में भी हुई है. प्रसिद्ध कृष्णा ने इस बार एक साथ 25 स्थानों की छलांग मारी और सीधे नंबर 59 पर पहुंच गए हैं. ये प्रसिद्ध की भी आलटाइम हाई रैंकिंग है. उनकी रेटिंग अब 368 हो गई है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG सीरीज में न शुभमन गिल न जो रूट, इस भारतीय खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा अर्धशतक
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, तमाम अटकलों पर लगाया विराम