IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज काफी धमाकेदार रही. जहां विजेता का फैसला नहीं हो सका. दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते. वहीं एक मैच ड्रॉ रहा. इस श्रृंखला में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल 754 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे.
वहीं इंग्लिश टीम के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 537 रन बनाए. इस श्रृंखला में दोनों टीमों की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सबसे आगे रहे.
जडेजा ने जड़ी सबसे ज्यादा फिफ्टी
टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए इंग्लैंड सीरीज काफी कमाल की गुजरी. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना प्रभाव छोड़ा. बल्लेबाजी में जडेजा के लिए यह बेस्ट सीरीज साबित हुई. लेफ्ट हैंड बैटर ने पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमों को मिलाकर सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
भारतीय खिलाड़ी ने पांच मैचों की 10 पारियों में कुल 5 फिफ्टी लगाई. इसके अलावा उनके बल्ले से एक शतक भी आया. जो उन्होंने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान ठोका था. एजबेस्टन टेस्ट उनके लिए सबसे बेहतर रहा. इस मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 89 व दूसरी पारी में 69 रन आए.
ये भी पढ़ें: 'इससे बेहतर कुछ नहीं ', विलियमसन का ये शॉट देख आप भी यही बोलेंगे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
पांच मैचों की 10 पारियों में ठोके इतने रन
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की 10 पारियों में 516 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 86 का रहा. जो किसी भी अन्य बल्लेबाज से ज्यादा है. उनका सर्वोच्च स्कोर 107 नाबाद रहा. जडेजा चार दफा नॉट आउट रहे. भारतीय ऑलराउंडर ने इस सीरीज में कुल 937 गेंदों का सामना किया. उनके बल्ले से 53 चौके व 6 छक्के आए. उन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला में गजब के धैर्य और संयम का परिचय दिया.
रविंद्र जडेजा ने कई बार अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला. इंडियन टीम इस सीरीज में अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरी थी. ऐसे में जडेजा ने सीनियर होने का फर्ज बखूबी अदा किया.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: इंग्लैंड सीरीज में 23 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज आईसीसी रैंकिंग में टॉप 20 में भी नहीं