'कर्म का फल तुरंत मिलता है, जो बोया वो काटा', बेन स्टोक्स के इस बात पर आर अश्विन ने दिया करारा जवाब

IND vs ENG: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चोटिल प्लेयर की जगह पर प्लेइंग 11 में किसी और खिलाड़ी को शामिल करने को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बयान पर अब करारा जवाब दिया है.

IND vs ENG: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चोटिल प्लेयर की जगह पर प्लेइंग 11 में किसी और खिलाड़ी को शामिल करने को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बयान पर अब करारा जवाब दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
R Ashwin on Ben Stokes

R Ashwin Statement on Ben Stokes Photograph: (Social Media)

Advertisment

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. ओवल के मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज बराबर किया. वहीं इस सीरीज में दोनों टीमों की ओर से खूब बयानबाजी हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही है कि प्लेइंग 11 में शामिल चोटिल की जगह पर किसी दूसरे प्लेयर को शामिल करने की मंजूरी मिलनी चाहिए. इस पर इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का काफी अजीबोगरीब बयान था, जिसके बाद अब रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें करारा जवाब दिया है.

बने स्टोक्स को बोलने से पहले सोचना चाहिए था-आर अश्विन

मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. उनके दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. हालांकि फिर भी पंत दोबारा बैटिंग करने उतरे थे. इसी को लेकर मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच ने इंजर्ड प्लेयर की जगह पर किसी अन्य प्लेयर को शामिल करने की बात कही थी. इसी को लेकर जब बेन स्टोक्स से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इसे मजाक बताकर टाल दिया था.

अश्विन ने अब स्टोक्स के इसी बयान को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि तमिल में एक कहावत है जिसका अनुवाद सीधा है कि आपको आपके कर्म का फल तुरंत मिलता है.

बेन स्टोक्स को सोच-समझकर जवाब देना चाहिए-आर अश्विन

आर अश्विन ने कहा कि जब बेन स्टोक्स से मैदान के इंजर्ड प्लेयर जगह किसी अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे काफी हल्के में लिया. मैं स्टोक्स के खेल का काफी बड़ा फैन हूं, लेकिन उन्हें इस सवाल का जवाब थोड़ा सोच-समझकर देना चाहिए था, क्योंकि आप जो बोते हैं वहीं काटते हैं. आप अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन आप इस तरह के विचारों को मजाक कहकर नहीं टाल सकते हैं. बता दें कि आखिरी टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल हो गए थे और एक हाथ से बैटिंग करने उतरे थे.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड मिलने पर गौतम गंभीर के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- जो रूट थे इसके हकदार

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर भी शुभमन गिल को ICC Test Rankings में भारी नुकसान, यशस्वी की टॉप-5 में एंट्री

 

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng ben-stokes Ravichandran Ashwin बेन स्टोक्स R Ashwin
      
Advertisment