/newsnation/media/media_files/2025/03/21/YrnEezw0Z7i5YnPrusXC.jpg)
Babar Azam: बाबर आजम पर दोहरी मुसीबत की मार, टीम से ड्रॉप होने के बाद हाथ फिसला ये बड़ा रिकॉर्ड (Image-X)
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टी20 और वनडे में उनके साथ स्ट्राइक रेट की समस्या है वहीं टेस्ट में उनसे रन ही नहीं बन रहे हैं. इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए उन्हें पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. ये बाबर के लिए बड़ा झटका था. अब उनका एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया है.
टूट गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
बाबर आजम ने पाकिस्तान की तरफ से टी 20 में सबसे ज्यादा रन तो बनाए ही है. पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी 20 शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम था लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट गया है. बाबर ने 49 गेंद में शतक लगाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में पाकिस्तान के ओपनर हसन नवाज ने 44 गेंद में शतक लगाकर बाबर का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. हसन ने 45 गेंद पर नाबाद 105 रन बनाए.
टीम में वापसी हुई मुश्किल
बाबर आजम के साथ साथ विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को भी टी 20 से ड्रॉप किया गया है. तीसरे मैच में जिस तरह की बैटिंग बतौर ओपनर मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने की है. उसके बाद बाबर और रिजवान की टी 20 में वापसी मुश्किल हो गई है. बाबर और रिजवान दोनों पर धीमी स्ट्राइक रेट का आरोप लगता है. हारिस और हसन के अलावा कप्तान आगा ने भी तीसरे मैच में 200 के आसपास या उससे अधिक की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. इस मैच में पाकिस्तान ने पावर प्ले और शुरुआती 10 ओवर में अपना सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया इसमें हारिस और हसन की बड़ी भूमिका रही. इन दोनों ने बाबर और रिजवान की टी 20 में वापसी मुश्किल कर दी है.
ऐसा रहा मैच
तीसरे टी 20 में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए मार्क चैपमैन के 94 रन के दम पर 204 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने हारिस के 20 गेंद पर 41, हसन नवाज के 45 गेंद पर नाबाद 105 और कप्तान आगा के 31 गेंद पर नाबाद 51 रन के दम पर 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 है बेहद तगड़ी, सभी 10 टीमों को हराने की है ताकत, ये धुरंधर शामिल
ये भी पढ़ें:-NZ vs PAK: 44 गेंद में बनाए 94 रन, पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बना ये बल्लेबाज
ये भी पढ़ें:-NZ vs PAK: 16 ओवर में 207 रन बनाकर पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीता मैच, बुरी तरह हुई न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की पिटाई