/newsnation/media/media_files/2025/10/04/dinesh-karthik-statement-on-rohit-sharma-captaincy-2025-10-04-18-35-30.jpg)
रोहित शर्मा की कप्तानी पर दिनेश कार्तिक का भावुक बयान, कही दिल की बात Photograph: (Source - Google/Internet)
Rohit Sharma Captaincy: आज यानि 4 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से रोहित शर्मा की इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तानी के युग का अंत हो चुका है. आईपीएल के बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी ट्रॉफी की झड़ी लगा दी. महज 8 महीने के भीतर ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत की झोली में डाल दी. अब बतौर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के जिम्मेदारी से मुक्त होने पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भावुक कर देने वाला बयान दिया है.
रोहित शर्मा के लिए बोले दिनेश कार्तिक
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. इस दौरान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत सेमीफाइनल और फाइनल तक तो पहुंचा लेकिन ट्रॉफी बनने से महरूम रह गया. दिनेश कार्तिक ने कहा कि रोहित ने भारतीय टीम को बड़े मैचों में जीतना सिखाया है. पूर्व विकेटकीपर ने कहा,
"रोहित शर्मा। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आप एक अद्भुत कप्तान थे, रणनीतिक रूप से चतुर, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात, आप सबके साथ मिलकर काम करते थे और सभी खिलाड़ियों को सहज महसूस करवाते थे लेकिन मेरे लिए सबसे अहम है जो एक कप्तान के रूप में आपने जो विरासत छोड़ी है. आपने टीम इंडिया को सिखाया कि बड़े मैचों को जीतने के लिए क्या करना पड़ता है.
मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में योगदान को किया याद
दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में रिकॉर्ड्स की तारीफ की. उन्होंने पूर्व कप्तान के वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यादगार अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि रोहित ने टीम को बेहतर जगह पर ला खड़ा किया जहां से शुरुआत की थी. कार्तिक ने कहा,
"2024 टी20 विश्व कप के दौरान एक् भी मैच नहीं हारना, चैंपियंस ट्रॉफी में अपराजित और 2023 में बस वो फाइनल.एक युवा टीम के साथ एशिया कप में बिना हारे ट्रॉफी जीत जाना. आपने इस टीम इंडिया को ये सब दिया है आपने टीम इंडिया को उस स्थिति से बेहतर स्थिति में छोड़ा जहां से शुरुआत की थी और यह हमेशा एक लीडर की अच्छी निशानी होती है."
रोहित शर्मा के शानदार कप्तानी आंकड़े
रोहित शर्मा के कप्तानी आंकड़ों की बात करें तो 2 ट्रॉफी जीतने के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया का काया कल्प करके रख दिया. वनडे इंटरनेशनल में रोहित ने 56 में से 42 मुकाबलों में जीत हासिल की. टी20 फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड सबसे शानदार रहा, 62 टी20 मुकाबलों में लीड करते हुए उन्होंने 49 में जीत अपने नाम की. तो वहीं टेस्ट फॉर्मेट में 24 में में 12 मैचों में नतीजा अपने पक्ष में किया.
यह भी पढ़ें - इन 3 खिलाड़ियों की अब ODI टीम में वापसी हुई मुश्किल, अजीत अगरकर ने हमेशा के लिए काट दिया पत्ता?
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: श्रेयस अय्यर को फिर नहीं मिली टी20 टीम में जगह, ODI कप्तानी का दावा भी निकला झूठ
यह भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2027 में रोहित-विराट खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ