इन 3 खिलाड़ियों की अब ODI टीम में वापसी हुई मुश्किल, अजीत अगरकर ने हमेशा के लिए काट दिया पत्ता?

कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका वनडे टीम से पत्ता हमेशा से लिए कटता हुआ नजर आ रहा है, हमने ऐसे 3 खिलाड़ी चुने हैं जिनका 50 ओवर के फॉर्मेट में अब वापसी करना लगभग नामुमकिन है.

कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका वनडे टीम से पत्ता हमेशा से लिए कटता हुआ नजर आ रहा है, हमने ऐसे 3 खिलाड़ी चुने हैं जिनका 50 ओवर के फॉर्मेट में अब वापसी करना लगभग नामुमकिन है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
इन 3 खिलाड़ियों की वनडे फॉर्मेट में वापसी नामुमकिन

इन 3 खिलाड़ियों की वनडे फॉर्मेट में वापसी नामुमकिन Photograph: (Source - Google/Internet)

Team India for Australia Tour: भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है. शुभमन गिल को एकदिवसीय कप्तान घोषित किया गया है. श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम में शामिल है. इसी बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका वनडे टीम से पत्ता हमेशा से लिए कटता हुआ नजर आ रहा है, हमने ऐसे 3 खिलाड़ी चुने हैं जिनका 50 ओवर के फॉर्मेट में अब वापसी करना लगभग नामुमकिन है. 

Advertisment

मोहम्मद शमी 

इस लिस्ट में पहला नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का है, वर्ल्ड कप 2023 में जब शमी अपने रन अप पर गेंद लेकर भागते थे तो ऐसा लगता था मानो पूरा देश उनके साथ भाग रहा हो. लेकिन इसके बाद टखने की चोट से परेशान शमी को 15 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी में शमी ने वापसी की लेकिन प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा.

अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनको नहीं चुना गया है ऐसे में 9 मार्च को खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल उनके करियर का आखिरी मैच माना जा सकता है. मोहम्मद शमी ने 108 वनडे मुकाबलों में 206 विकेट लिए. 

रवींद्र जडेजा 

टीम इंडिया के दिग्गज ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही उनका पत्ता साफ करने की चर्चा थी लेकिन आखिरी मौके पर टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया.

अगीत अगरकर ने प्रेस वार्ता के जरिए कहा कि जडेजा अभी भी वनडे की स्कीम ऑफ थिंग में है लेकिन उनका चयन नहीं होना वनडे करियर की समाप्ति की ओर इशारा कर रहा है. ऑलराउंडर ने 204 वनडे मैचों में 2806 रन बनाने के साथ ही 231 विकेट भी हासिल किए हैं. 

संजू सैमसन 

संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के सबसे अनलकी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. 2015 में पदार्पण करने के बावजूद उन्हें कभी पर्मानेन्ट जगह नहीं मिल पाई. संजू सैमसन ने वनडे फॉर्मेट में 56.66 की औसत के साथ 16 मैचों में 510 रन बनाए हैं.

उन्होंने साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक भी जड़ा लेकिन इसके बावजूद उन्हें कभी 50 ओवर के खेल में नहीं देखा गया. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जगह नहीं मिलने से उनकी वनडे में वापसी लगभग नामुमकिन हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें - शुभमन गिल बने ODI कप्तान, रोहित-विराट की वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा को क्यों कप्तानी से हटाया, अजीत अगरकर ने बताई असली वजह

यह भी पढ़ें - IND vs WI: भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बौखलाए वेस्टइंडीज के कप्तान, इन खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा

Rohit Sharma Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi sanju-samson ind vs aus Ravindra Jadeja mohammed shami cricket news hindi today
Advertisment