/newsnation/media/media_files/2025/10/04/shreyas-iyer-2025-10-04-17-01-45.jpg)
Shreyas Iyer Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वनडे टीम में वापसी हुई है, लेकिन रोहित से कप्तानी छिन ली गई है. उनकी जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं अय्यर की वनडे टीम में तो वापसी हुई है, लेकिन टी20 टीम में उनको जगह नहीं मिली है.
श्रेयस अय्यर को फिर किया गया टी20 में इग्नोर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)में टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली था, जिसकी वजह से फैंस काफी नाराज हुए थे, लेकिन फिर इसके बाद दावा किया जा रहा था कि अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन अब ये खबरें झूठ निकली. जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया, तो अय्यर को कप्तान नहीं बल्कि उपकप्तान बनाया गया.
वहीं श्रेयस अय्यर को एक बार फिर टी20 में जगह नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अय्यर को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. अय्यर लंबे समय से टी20 टीम से बाहर हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया और 600 से ज्यादा रन बनाए, इसके बावजूद उन्हें टी20 टीम में मौका नहीं मिल रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड- रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 1 साल में जीती 2 ICC ट्रॉफी, ODI World Cup में जीते थे लगातार 10 मैच
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को क्यों कप्तानी से हटाया, अजीत अगरकर ने बताई असली वजह