/newsnation/media/media_files/2025/10/04/rohit-sharma-2025-10-04-16-15-52.jpg)
Rohit Sharma Photograph: (Rohit Sharma)
Rohit Sharma: भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा अब किसी भी फॉर्मेट का कप्तान नहीं रह गए हैं. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास लिया था. इसके बाद इसी साल मई में रोहित ने टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली थी, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि रोहित अभी वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे और उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया 2027 वनडे वर्ल्ड कप में उतर सकती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
रोहित शर्मा अब नहीं रहे टीम इंडिया के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तो हुई है, लेकिन रोहित को कप्तान नहीं बनाया गया है. शुभमन गिल को वनडे का कप्तान बनाया गया है. गिल पहले ही टेस्ट के कप्तान बनाए जा चुके हैं. रोहित शर्मा भारत के सबसे बेहतरीन कप्तान में से एक रहे हैं. पिछले 3 आईसीसी की बात करें तो भारत ने सिर्फ एक मैच हारा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित किस कितने बेहतरीन कप्तान थे.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने जीते थे लगातार 10 मैच
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने से चूक गया था, लेकिन उस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे. इसके बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. उम्मीद थी कि 2017 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित अपने उस अधूरे सपने को पूरा कर सकते हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि रोहित वनडे से भी जल्द रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते है.
रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता भारत
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताया था. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में फाइनल मिलाकर कुल 9 मुकाबले खेले. इस दौरान भारत ने एक भी मैच नहीं हारा था. सिर्फ एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था.
रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती टीम इंडिया
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला भारत ने सभी 5 मैचों में जीत हासिल किया था. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक साल से भी कम के समय में 2 ICC का खिताब अपने नाम किया, लेकिन अब रोहित बतौर कप्तान खेलते नजर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें: 'अद्भुत खिलाड़ी हैं', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जडेजा की जमकर की प्रशंसा, बताया क्यों हैं वो नंबर-1 ऑलराउंडर