/newsnation/media/media_files/2025/10/04/ravindra-jadeja-2025-10-04-13-12-24.jpg)
'अद्भुत खिलाड़ी हैं', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जडेजा की जमकर की प्रशंसा, बताया क्यों हैं वो नंबर-1 ऑलराउंडर Photograph: (X)
IND vs WI: भारत को वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट में जीत दिलाने में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का योगदान काफी अहम रहा. अनुभवी खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. इसका इनाम उन्हें मिला. जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उनकी परफॉर्मेंस की हर तरफ काफी चर्चाएं हो रही हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी उनकी जमकर सराहना की.
जडेजा को लेकर बोले आकाश चोपड़ा
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा की तारीफों के पुल बांध दिए. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार खेल दिखाने वाले जडेजा को लेकर आकाश ने कहा कि वह निर्विवाद रूप से दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं. साथ ही चोपड़ा ने फिटनेस और विकेटों के बीच दौड़ के लिए भी भारतीय खिलाड़ी को सराहा.
बता दें कि रविंद्र जडेजा ने भारत की पहली पारी के दौरान 104 रन जड़े. जिसमें 6 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. वहीं गेंदबाजी में भी जडेजा ने कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: कुलदीप की मैजिक बॉल ने बल्लेबाज को किया ढेर, पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेरी, वायरल हुआ वीडियो
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कही ये बात
भारत के पूर्व क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बीते दिन अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा,
"जडेजा निर्विवाद रूप से दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं. एक पहलू जिसकी ज्यादा तारीफ नहीं की गई वो है उनकी फिटनेस. मैदान पर उनकी गति या पैनापन बिल्कुल कम नहीं हुआ है. विकेटों के बीच दौड़ में भी उनका कोई सानी नहीं है. वो शायद ही कभी चोटिल हुए हों. अद्भुत खिलाड़ी हैं."
यहां देख सकते हैं पोस्ट
𝙒𝙖𝙧𝙧𝙞𝙤𝙧'𝙨 𝙀𝙛𝙛𝙤𝙧𝙩 ⚔
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
1️⃣0️⃣4️⃣* runs with the bat 👏
4️⃣/5️⃣4️⃣ with the ball in the second innings 👌
Ravindra Jadeja is the Player of the Match for his superb show in the first #INDvWI Test 🥇
Scorecard ▶ https://t.co/MNXdZceTab#TeamIndia | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/xImlHNlKJk
ये भी पढ़ें: नीतीश रेड्डी ने हवा में उड़कर लपका ऐसा कैच, जिसे देख अपनी ही आंखों पर नहीं होगा यकीन, वीडियो आया सामने