वर्ल्ड कप 2027 में रोहित-विराट खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ

Rohit Sharma - Virat Kohli: क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे? ये सवाल इस समय हर भारतीय क्रिकेट के फैन के जहन में दौड़ रहा है.

Rohit Sharma - Virat Kohli: क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे? ये सवाल इस समय हर भारतीय क्रिकेट के फैन के जहन में दौड़ रहा है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2027 में रोहित-विराट खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ

वर्ल्ड कप 2027 में रोहित-विराट खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ Photograph: (Source - Google/Internet)

Rohit Sharma - Virat Kohli: क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे? ये सवाल इस समय हर भारतीय क्रिकेट के फैन के जहन में दौड़ रहा है. आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दोनों खिलाड़ियों का चयन तो हुआ, लेकिन रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीन ली गई. ऐसे में अब उनके भविष्य को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. वर्ल्ड कप 2027 में भी लगभग ढाई साल का समय शेष है. ऐसे में दोनों दिग्गज तब तक टीम में बनेंगे रहेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने इशारों-इशारों में इसका जवाब दे दिया है. 

Advertisment

अजीत अगरकर ने दिया बयान 

4 अक्टूबर को भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच खत्म होने के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस वार्ता के लिए आए. उन्होंने ऐलान किया कि 26 वर्षीय शुभमन गिल अब वनडे टीम के नियमित कप्तान होने वाले हैं. जाहिर है वर्ल्ड कप 2027 तक शुभमन ही 50 ओवर के खेल में टीम इंडिया की संभालेंगे लेकिन क्या रोहित-विराट बाहर कर दिए जाएंगे? इस सवाल के जवाब में अजीत अगरकर ने कहा कि वह दोनों ही अगले वर्ल्ड कप को खेलने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है. मुख्य चयनकर्ता ने कहा, 

"रोहित-विराट हमेशा से ही टीम इंडिया के लीडर रहेंगे, लेकिन वर्ल्ड कप 2027 को लेकर वो दोनों खिलाड़ी प्रतिबद्ध नहीं है"

रोहित-विराट के लिए सबसे बड़ा चैलेंज 

वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन होने में अभी ढाई साल का समय शेष है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के सामने सबसे बड़ा चैलेंज खुद को फिट रखना है. 38 वर्षीय रोहित तब तक 40 साल के हो जाएंगे तो विराट कोहली भी 39 पार कर जाएंगे. टेस्ट फॉर्मेट से इन दोनों दिग्गजों की विदाई का सबसे बड़ा कारण फॉर्म और फिटनेस दोनों था. अब अजीत अगरकर के बयान के बाद साफ हो गया है कि रोहित-विराट के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की संभावना बेहद कम है. 

नए दौर में टीम इंडिया 

रोहित शर्मा के कप्तानी से हटने के साथ ही टीम इंडिया का नया दौर भी शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी करेंगे तो श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. इन सबके बीच रवींद्र जडेजा को भी वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले से ही उनके बाहर करने की चर्चा थी. 

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया - 

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा 

यह भी पढ़ें - Rohit Sharma Record: कैसा है रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड? तीनों फॉर्मेट में जीते कुल इतने मैच

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: इसी महीने शुरू होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, खेले जाएंगे 8 मुकाबले, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें - Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 1 साल में जीती 2 ICC ट्रॉफी, ODI World Cup में जीते थे लगातार 10 मैच  

Latest Cricket News Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi ind-vs-aus ajit agarkar Virat Kohli Rohit Sharma
Advertisment