IND vs AUS: इसी महीने शुरू होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, खेले जाएंगे 8 मुकाबले, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: इस महीने भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. आइए आपको वनडे और टी-20 शेड्यूल के बारे में बताते हैं.

IND vs AUS: इस महीने भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. आइए आपको वनडे और टी-20 शेड्यूल के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
odi and t20i scheduel for india tour of australia ind vs aus here is full scheduel

odi and t20i scheduel for india tour of australia ind vs aus here is full scheduel Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20आई सीरीज खेली जाने वाली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें सबसे अधिक चर्चा का विषय है रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. 

Advertisment

19 अक्टूबर से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. इस दौरे पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20आई सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि भारत के 2 दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इसी सीरीज में एक्शन में नजर आने वाले हैं.

हालांकि, स्क्वाड के ऐलान के साथ ही ये जानकारी सामने आ गई है कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है. श्रेयस अय्यर को उपकप्तान चुना गया है. वहीं, टी-20 टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव संभालते नजर आएंगे.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का फुल शेड्यूल

19 अक्टूबर: पहला वनडे, पर्थ

23 अक्टूबर: दूसरा वनडे, एडिलेड

25 अक्टूबर: तीसरा वनडे, सिडनी

29 अक्टूबर: पहला T20, कैनबरा

31 अक्टूबर: दूसरा T20, मेलबर्न

2 नवंबर: तीसरा T20, होबार्ट

6 नवंबर: चौथा T20, गोल्ड कोस्ट

8 नवंबर: पांचवां T20, ब्रिस्बेन

ऐसी हैं भारत की वनडे और टी-20 टीम

वनडे टीम - रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा 

टी20 टीम - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा से छिनी वनडे की कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल होंगे भारत के कप्तान

ये भी पढ़ें: IND vs WI: 146 पर ही ऑलआउट हो गई वेस्टइंडीज, भारत ने पारी और 140 रनों से जीता अहमदाबाद टेस्ट

india vs australia cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus
Advertisment