डेवॉल्ड ब्रेविस ने टेस्ट को बनाया ODI, पाकिस्तानी गेंदबाजों की लगाई क्लास, इतनी गेंदों में जड़ी फिफ्टी

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच लाहौर में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में 22 साल के डेवॉल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 51 गेंदों में फिफ्टी जड़कर पाकिस्तानी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच लाहौर में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में 22 साल के डेवॉल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 51 गेंदों में फिफ्टी जड़कर पाकिस्तानी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
डेवॉल्ड ब्रेविस ने टेस्ट को बनाया ODI, पाकिस्तानी गेंदबाजों की लगाई क्लास, इतनी गेंदों में जड़ी फिफ्टी

डेवॉल्ड ब्रेविस ने टेस्ट को बनाया ODI, पाकिस्तानी गेंदबाजों की लगाई क्लास, इतनी गेंदों में जड़ी फिफ्टी Photograph: (Source - Social Media/X)

Dewald Brevis Fifty vs Pakistan: दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवॉल्ड ब्रेविस ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट को वनडे बना डाला और टूफानी अंदाज में फिफ्टी जड़ी. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, आज यानि 15 अक्टूबर को पहले मैच का चौथा दिन है. पाक टीम ने मेहमानों को 277 रन का लक्ष्य दिया है. जिसके जवाब में अफ्रीका का टॉप ऑर्डर सस्ते में निपट गया. लेकिन फिर डेवॉल्ड ब्रेविस ने एक ताबड़तोड़ पारी खेल विरोधियों को बैक फुट पर धकेल दिया. 

Advertisment

डेवॉल्ड ब्रेविस की फिफ्टी 

अपने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले डेवॉल्ड ब्रेविस ने पाक गेंदबाजों की जमकर रिमांड ली. 277 के लक्ष्य का पिच करते हुए अफ्रीका ने सिर्फ 55 के स्कोर पर आधी टीम गंवा दी. इसके बाद ब्रेविस शो शुरू हुआ, उन्होंने 51 गेंदों में पचासा जड़ डाला. हालांकि उनकी यह पारी ज्यादा देर तक नहीं चल पाई. डेवॉल्ड ने 6 चौकों और 2 सिक्स की मदद से 54 गेंदों में 54 रन ही बनाए. जब तक वह खेल रहे थे तो पाक टीम पूरी तरह से बैक फुट पर थी. 

टेस्ट क्रिकेट में दूसरी फिफ्टी 

22 वर्षीय डेवॉल्ड ब्रेविस अपने करियर का तीसरा ही टेस्ट खेल रहे हैं. लाहौर में बनाए गए 54 रन उनके करियर की दूसरी अर्धशतकीय पारी है. इससे पहले उन्होंने 51 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 5 पारियों में अबतक 138 रन बना लिए हैं. इसके अलावा 6 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने क्रमश: 110 और 345 रन बनाए हैं. टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 1-1 शतक और अर्धशतक है. 

मुश्किल में दक्षिण अफ्रीका 

लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में जारी इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 378 रन बनाए थे. जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 269 रन बनाने में कामयाब हुई. मेहमान पाक दूसरी पारी में लड़खड़ाई, सिमोन हारमर और सेनूरण मुतूसैमी ने क्रमश: 4 और 5 विकेट लिए. जिसके चलते शान मसूद की टीम 167 पर ऑल-आउट हो गई. लिहाजा दक्षिण अफ्रीका को 277 का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए 137 के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए हैं. 

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों ने किया हाई-फाइव, जानिए कब और कहां खेला गया मैच

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी उड़ान, रोहित-विराट की दिखी झलक, वीडियो आया सामने

यह भी पढ़ें - तीन में से 3 मैच हार चुकी पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की चुनौती, हारने पर टूर्नामेंट से बाहर होने का बन जाएगा खतरा

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi PAK vs SA Live PAK vs SA PAK vs SA live updates Dewald Brevis South Africa Dewald Brevis Record Dewald Brevis Innings Dewald Brevis
Advertisment