/newsnation/media/media_files/2025/09/19/devdutt-padikkal-century-against-australia-a-2025-09-19-15-31-35.png)
Devdutt Padikkal Century against Australia-A Photograph: (Source - X)
IND A vs AUS A: यूएई में एशिया कप 2025 जारी है तो भारत में इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्टसीरीज खेली जा रही है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पहले मैच के लिए दोनों टीमें आमने सामने हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 532 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबानों ने 7 विकेट के नुकसान पर 531 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। टीम इंडिया की ओर से इस पारी के हीरो देवदत्तपडिक्कल (Devdutt Padikkal) रहे उन्होंने 140 रन की शानदार पारी खेली.
देवदत्तपडिक्कल ने जड़ा शतक
देवदत्तपडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संयम और कौशल का परिचय दिया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे देवदत्त ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले. इस पारी की सबसे खास बात ये रही कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 64 रन दौड़कर बनाए. ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर पडिक्कल ने 228 रन की साझेदारी की. उनकी इस पारी के बूते टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 532 रन के पहाड़नुमा स्कोर का बखूबी जवाब दिया और 1 रन पीछे रहते पारी घोषित करने में कामयाब हुए.
इंजरी के बाद की वापसी
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में भी देवदत्तपडिक्कल शानदार फॉर्म में थे. लेकिन हैम्स्ट्रिंग में चोट के चलते उन्हें सीजन से बाहर होना पड़ा था. इस सीजन के 10 मैचों में उन्होंने 27 की औसत और 150 के जबरदस्त स्ट्राइक-रेट के साथ 247 रन बनाए थे. इसके बाद पडिक्कल ने दलीप ट्रॉफी में कम्बैक कर सेमीफाइनल में शतक जड़ा था और अब ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 140 रन की पारी खेल दी है. भारत के लिए उन्होंने 3 टेस्ट पारियों में एक अर्धशतक समेत 90 रन बनाए हैं.
ड्रॉ की कगार पर मैच
अंत में बात की जाए मैच की तो, आज यानि 19 सितंबर को मुकाबले का आखिरी दिन है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 532 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. सैमकॉन्सटस(109), कैम्पबेलकेलावे(88), कूपरकॉनोली (70), लियमस्कॉट (81) और जोश फिलिप(123) ने बड़ा योगदान दिया.
भारत की ओर से हर्ष दुबे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. 532 रन का जवाब देते हुए भारत ने भी मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और 7 विकेट के नुकसान पर 531 रन पर पारी घोषित कर दी. जिसकी धुरी ध्रुव जुरेल और देवदत्तपडिक्कल की जोड़ी रही. इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 150 और 140 रन बनाए. इनके अलावा अभिमन्युईश्वरण(44), नारायण जगदीशन (64) और साई सुदर्शन(73) ने योगदान दिया.
यह भी पढ़ें - एशिया कप में छाया मातम, बेटे को एक ओवर में पड़े 5 छक्के, उधर दुनिथ वेल्लालागे के पिता की हार्ट अटैक से मौत
यह भी पढ़ें - स्मृति मंधाना वर्ल्डकप में करने वाली हैं बड़ा कारनामा, 52 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में ICC, ये बड़ा नियम तोड़ने पर लगाई फटकार