/newsnation/media/media_files/2025/08/13/shubman-gill-ben-stokes-2025-08-13-21-58-28.jpg)
Shubman Gill Ben Stokes Photograph: (Social Media)
Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट होता है. वहीं 5 दिन तक खेले जाने वाले इस खेल में समय के साथ-साथ पैसे भी बहुत खर्च होते हैं. अक्सर टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चर्चाएं देखने को मिलेगी. कुछ साल पहले ऐसा लगा था कि टेस्ट क्रिकेट से फैंस का ध्यान हट रहा है, तो आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस कराने का फैसला किया. WTC के अब तक कुल 3 सीजन खेले जा चुके हैं. फैंस को भी टेस्ट क्रिकेट देखने में मजा आ रहा है. अबटेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा सीईओटॉडग्रीनबर्ग का बड़ा बयान सामने आया है.
आर्थिक तौर पर कमजोर देशों को हम टेस्ट क्रिकेट खेलने को मजबूर करते हैं - टॉड ग्रीनबर्ग
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओटॉडग्रीनबर्ग ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टेस्ट खेलने वाले देशों की कोई सर्टन नंबर है, लेकिन मुझे लगता है फ्यूचर में टेस्ट क्रिकेट की कमी नुकसानदायक नहीं बल्कि फायदेमंद साबित होगी. मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड क्रिकेट में सभी देशों को टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा रखने की जरूरत है, क्योंकि इसमें कोई परेशानी नहीं है. जो लोग टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं, उन्हें मेरी बात पसंद न आया, लेकिन अगर हम कुछ ऐसे देश जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं, हम उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर करेंगे तो हम सचमुच इन देशों को दिवालिया बनाने की कोशिश कर रहे होंगे.
ऑस्ट्रेलिया को इस साल के आखिर में करनी है एशेज की मेजबानी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में इस साल 2025 के आखिरी में एशेज सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज बेहद की रोमांचक रही और 2-2 की बराबरी पर रही. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को टेस्टसीरीज में क्लीन स्वीप किया. इसके अलावा न्यूजीलैंड ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: वो रिकॉर्ड जो चाहकर भी तोड़ नहीं पाएगा कोई खिलाड़ी, टी20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने रचा था कीर्तिमान
यह भी पढ़ें: '10 करोड़ के लायक नहीं हैं आर अश्विन', CSK टीम के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान