/newsnation/media/media_files/2025/08/13/dipendra-singh-airee-2025-08-13-20-29-05.jpg)
Dipendra Singh Airee Photograph: (Social Media)
Fastest Fifty in T20 International Cricket: टी20 क्रिकेट ने पिछले करीब 2 दशक से फैंस का खूब मनोरंज किया है. क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट टेस्ट और वनडे के साथ-साथ टी20 में भी कई रिकॉर्ड बने हैं और टूटे हैं. कहते हैं ना रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं, जिनका टूटना मुश्किल हो जाता है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक ऐसा ही रिकॉर्ड नेपाल के एक खिलाड़ी के नाम है, जिसे तोड़ने नामुमकिन है. इसरिकॉर्ड की सिर्फ बराबरी ही की जा सकती है.
दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम है टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम है. उन्होंने साल 2023 में एशियन गेम्स में सिर्फ 9 गेंदों पर अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया था. उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था. इस रिकॉर्ड को तोड़ना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी नामुमकिन है.
युवराज सिंह का टूटा था रिकॉर्ड
कोई भी बल्लेबाज बस इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है. क्योंकि अगर कोई बल्लेबाज 8 गेंदों में लगातार 8 छक्के भी लगाते है तो 48 रन बनेंगे. ऐसे में फिफ्टी लगाने के लिए 9वां गेंद खेलना ही पड़ेगा. दीपेंद्र सिंह ऐरी नेमंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों में ही 52 रनों की पारी खेल कीर्तिमान रच दिया था. उन्होंने इस दौरान 8 छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
युवराज सिंह ने 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. इस दौरान युवराज सिंह ने एक ओवर में यानी 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में ये कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: संजू सैमसन के बदले CSK के ये 3 खिलाड़ी चाहती है राजस्थान रॉयल्स, सामने आए तीनों नाम
यह भी पढ़ें:'मुझसे भी ज्यादा उन्हें मुझ पर भरोसा है', आकाशदीप ने इस खास शख्स को दे दिया सारा का सारा क्रेडिट