Champions Trophy: तीन स्पिनर, जिनकी असफलता पड़ी भारी, टूर्नामेंट से बाहर हो गई उनकी टीम

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड अगर फाइनल में पहुंची थी इसमें उनके स्पिनर्स का अहम रोल रहा था. लेकिन कुछ ऐसी भी टीमें हैं जिनके स्पिनर्स ने उनका साथ नहीं दिया और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Champions Trophy 2025 three spinners whose failure made their team out of tournament

Champions Trophy: तीन स्पिनर, जिनकी असफलता पड़ी भारी, टूर्नामेंट से बाहर हो गई उनकी टीम (Image-X )

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों का भी बराबर का दबदबा रहा. एक सेमीफाइनल और फाइनल में तो स्पिनर्स का दखल रहा. स्पिनर्स के दम पर ही भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती. लेकिन कुछ टीम के बड़े स्पिनर इस मेगा इवेंट में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन न कर सके और उसका खामियाजा उनकी टीम को टूर्नामेंट से बाहर जाकर उठाना पड़ा. आईए देखते हैं इवेंट के 3 फ्लॉप स्पिनर कौन रहे... 

Advertisment

राशिद खान 

अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ था. इंग्लैंड के खिलाफ तो अफगानिस्तान ने जीत दर्ज कर ली थी लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसे हार मिली थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश की वजह से धुल गया था. अगर अफगानिस्तान साउथ अफ्रीका को हरा देता तो सेमीफाइनल खेल सकता था लेकिन टीम के स्टार गेंदबाद राशिद खान की असफलता की वजह से ऐसा नहीं हो सकता. राशिद 3 मैच की 2 पारियों में महज 1 विकेट ले सके थे. 

नूर अहमद

अफगानिस्तान के सेमीफाइनल न खेल पाने की दूसरी बड़ी वजह टीम के दूसरे स्पिनर नूर अहमद की असफलता रही. राशिद की तरह नूर भी 3 मैचों की 3 पारी में सिर्फ 1 विकेट ले सके. साउथ अफ्रीका जो स्पिन के खिलाफ कमजोर मानी जाती है. उसके खिलाफ भी राशिद और नूर की जोड़ी कुछ न कर सकी और टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी एक बेहतरीन स्पिनर हैं और टीम को उम्मीद थी कि वे एडम  जांपा का बेहतरीन साथ देंगे लेकिन  ऐसा नहीं हो सकता. मैक्सवेल 3 मैचों की 3 पारियों गेंदबाजी के बावजूद सिर्फ 1 विकेट ले सके. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 10 साल बाद फिर से एक ही टीम के लिए खेलेंगे टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ी, विपक्षी टीमों की मुश्किल बढ़ी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK कैंप पहुंचे रवींद्र जडेजा, कर रहे इस खास शख्स से मिलने का इंतजार, खुद बताया नाम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG के लिए आई खुशखबरी, फिट हुआ इंजर्ड खिलाड़ी, Champions trophy से रहा था बाहर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस में अब दिखेगा असली मुंबईया अंदाज, टीम ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को बनाया 'स्पिरिट कोच', लांच किया टीम का 'फैब 5'

noor ahmad cricket news in hindi Champions Trophy 2025 champions trophy rashid khan Glenn Maxwell
      
Advertisment