Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार हर क्रिकेट फैन को बड़ी बेसब्री से है. ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से कराची में शुरू होगा. खास बात ये है कि इस बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होगा. इसका मतलब है कि भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. इस बार कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं. ICC ने सभी देशों को 12 जनवरी तक अपनी टीमों का ऐलान करने का वक्त दिया था. हालांकि, भारत और पाकिस्तान ने अभी तक अपनी टीमें घोषित नहीं की हैं. लेकिन बाकी 6 देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं इन टीमों के स्क्वॉड के बारे में.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से मजबूत रही है. इस बार टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे. टीम में पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन, एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.
इंग्लैंड
इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के हाथों में है. टीम में जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सेंटनर करेंगे. टीम में माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओरुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम को नजमुल हुसैन शान्तो लीड करेंगे. टीम में तंजीद हसम तमीम, सौम्य सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मुश्किकुर रहीम, तौहीद ह्रदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, जेकर अली अनिक, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान.
साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे. टीम में टोनी डी जोरजी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वान डेर डुसेन
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में है. टीम में इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमन शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फज़लहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हर मैच रोमांच से भरा होगा. भारत और पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान अभी बाकी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के मैच दुबई में होंगे, जिससे यह और भी खास हो गया है. अब देखना ये है कि कौन सी टीम इस बार ट्रॉफी अपने नाम करती है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: 3 दिग्गज खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हो सकते हैं बाहर, अपनी टीम के हैं सबसे बड़े मैच विनर
ये भी पढ़ें- Yuvraj Singh: जाहिल और महामूर्ख है, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह पर बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार के बिगड़े बोल
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की चली तो मिलेगा बड़ा सरप्राइज, 23 की उम्र में ये खिलाड़ी बनेगा अगला टेस्ट कप्तान