Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है. पाकिस्तान ने भी संभावित खिलाड़ियों की रिपोर्ट ICC को सौंप दी है. भारत का स्कवॉड भी जल्द घोषित होने वाला है. हालांकि इस टूर्नामेंट सेमें 3 बड़े क्रिकेटर जो अपनी अपनी टीम के मैच विनर हैं, बाहर रह सकते हैं. ये उन तीनों टीमों के लिए बड़ा झटका होगा. आईए जानते हैं किन तीन टीमों को झटका लगने वाला है.
पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होस्ट पाकिस्तान है. पाकिस्तान 2017 में आखिरी बार खेली गई चैंपियंंस ट्रॉफी का विजेता भी है. ऐसे में उसके लिए होस्टिंग के साथ साथ अपना खिताब बचाना भी एक बड़ी चुनौती है. लेकिन इवेंट शुरु होने से पहले ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा था. टीम के सलामी बल्लेबाज साईम अयूब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान फिल्डिंग करते हुए अपना टखना इंजर्ड कर बैठे. उन्हें डेढ़ महीने के लिए बाहर बताया जा रहा है लेकिन उनकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में आने की संभावना कम है. सईम उभरते हुए विस्फोटक बल्लेबाज हैं और अकेले दम हाल में कई मैच में पाकिस्तान को जीता चुके हैं ऐसे में उनका बाहर रहना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. कप्तान पैट कमिंस हैं लेकिन वे इंजर्ड हैं. रिपोर्टों के मुताबिक कमिंस भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही इंजर्ड थे. ऐसे में वे फिलहाल इलाज करा रहे हैं. अगर वे फिट नहीं पाते तो ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा. कमिंस एक बेहतरीन कप्तान के साथ ही गेंद और बल्ले से बड़े मैच विनर हैं.
भारत
जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. रिपोर्टों के मुताबिक वे चैंपियस ट्रॉफी के पहले फेज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अगर बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर हुई और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए तो भारत के लिए ये बड़ा झटका होगा. बिना किसी संदेह के वे इस भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं.
ये भी पढ़ें- PSL 2025: केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर पीएसएल में इस टीम के लिए खेलेंगे
ये भी पढ़ें- Yuvraj Singh: जाहिल और महामूर्ख है, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह पर बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार के बिगड़े बोल
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की चली तो मिलेगा बड़ा सरप्राइज, 23 की उम्र में ये खिलाड़ी बनेगा अगला टेस्ट कप्तान