Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच जारी है. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं ग्रुप-बी से कौन सी 2 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी अभी ये तय नहीं हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी में अभी सिर्फ 8 ही मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन इसी में कई रिकॉर्ड टूटे और बने हैं. बता दें कि इस बार एक एडिशन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बन गया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 9 शतक लग चुके हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का बना सबसे ज्यादा शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 9 शतक लग चुके हैं. भारत की ओर से शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक लगाया है. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे.न्यूजीलैंड के लिए टॉम लेथम, विल यंग और रचिन रवींद्र शतक जड़ चुके हैं.
विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाया था. टॉम लाथम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी. जबकि रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ 112 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट, साउथ अफ्रीका के और से रायन रिकल्टन, ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस इंग्लिस और बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदॉय चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ चुके हैं. देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
Champions Trophy 2025 में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल, विलियम ओ रुर्के और भारत के मोहम्मद शमी 2-2 मैचों में 5-5 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं भारत के हर्षित राणा ने 2 मैचों में 4 विकेट चटकाए हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा एक मैच में 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते ही विराट कोहली की वनडे रैंकिंग जबरदस्त उछाल, इस नंबर पर पहुंचे
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: 'मेरे मोबाइल में सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा बजता है,' टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर पर चढ़ा भक्ति का रंग
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: 'सत्यानाश हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट का', भारत से हार से बाद बौखलाए पूर्व कप्तान ने PCB और टीम पर लगाए गंभीर आरोप