Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की तीन सफल टीमें, जानें भारत का नंबर कौन सा है?

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी 2025 में इस इवेंट का 9 वां एडिशन खेला जाना है. आईए देखते हैं कि इस इवेंट की 3 सर्वाधिक सफल टीमें कौन सी हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
India in Champions Trophy

Champions Trophy 2025 (Image-Social Media )

Champions Trophy 2025: वनडे विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट का आईसीसी का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी है. इस इवेंट की शुरुआत 1998 में हुई थी. 2025 में इसका 9 वां एडिशन खेला जाना है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था. इसमें पाकिस्तान विजेता रही थी. आईए देखते हैं कि पिछले 8 एडिशन में कौन सी टीमें सबसे ज्यादा सफल रही हैं. 

Advertisment

वेस्टइंडीज 

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम वेस्टइंडीज है. 2004 में खेले गए चौथे एडिशन  की विजेता वेस्टइंडीज ने अब तक कुल 24 मैच खेले हैं जिसमें 13 मैचों में उसे जीत मिली है जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वेस्टइंडीज क्वालिफाई नहीं कर सकी है. 

इंग्लैंड 

इंग्लैंड आजतक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है. 2004 का फाइनल वेस्टइंडीज से हारने वाली इंग्लैंड ने इवेंट के इतिहास में कुल 25 मैच खेले हैं और 14 में जीत दर्ज की है. श्रीलंका की भी 14 जीत है लेकिन उसने मैच ज्यादा खेले हैं.

भारत

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे सफल टीम भारत है. 2002 की संयुक्त विजेता और 2013 की विजेता भारतीय टीम ने इवेंट में कुल 29 मैच खेले हैं जिसमें 18 मैचों में उसने जीत हासिल की है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का फाइनल खेला था जिसमें न्यूजीलैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था. 

अबतक चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

1998- साउथ अफ्रीका

2000- न्यूजीलैंड 

2002- श्रीलंका और भारत (संयुक्त विजेता)

2004- वेस्टइंडीज 

2006- ऑस्ट्रेलिया

2009- ऑस्ट्रेलिया

2013- भारत 

2017- पाकिस्तान  

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: इस गेंदबाज के सामने अंग्रेज बल्लेबाजों के छूट जाते हैं पसीने, क्या टीम इंडिया सीरीज में देगी मौका?

ये भी पढ़ें-  IND W vs IRE W: भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, शतक से चूकी अपना चौथा मैच खेल रही ये खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-  BBL में RCB के बल्लेबाज का कहर, लगातार दूसरा अर्धशतक ठोक टीम को दिलायी जीत

England Cricket Team champions trophy champions trophy news in hindi West Indies Cricket Team Champions Trophy 2025 Indian Cricket team champions trophy news Champions Trophy History
      
Advertisment